Pulwama Attack : आज देश पुलवामा के शहीदों को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेंगे। पुलवामा के शहीदों को आप इन शायरी की मदद से श्रद्धांजलि दे सकते हैं…
Pulwama Attack : शहीदों को दीजिए श्रद्धांजलि
1. भिगोकर खून में वर्दी, कहानी दे गए अपनी
“मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वैलेंटाइन डे यहां हम तुम,_
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी.”_
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
2. खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है
“सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है…”
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
3. कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मद्द ख़ास होती है
“फौजी ही हैं जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है.”
पुलवामा के शहीदों को नमन!
4. भारत माता की जय!
“भारत माता के वीर सपूतों को शत-शत नमन! ये लोग मरकर भी हमारी यादों में जिंदा हैं.”
जय हिंद, जय भारत!
5. प्रेम गीत कैसे लिखूं?
“चारों तरफ ग़म के बादल छाए हैं,_
नमन है उन महान योद्धाओं को,_
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आए हैं.”
जय हिंद!
6. वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए
“मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए.”
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
7. फौजी भी कमाल के होते हैं
“पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं.”
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
8. शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
“वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशाँ होगा.”
पुलवामा के शहीदों को नमन!
9. लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा
“मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
मैं रहूं न रहूं, मेरे मरने के बाद भी,
वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.”
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।