Chaitra Navratri 2025: सनातन धर्म में नवरात्रि के त्यौहार का विशेष महत्व है। हर साल चैत्र महीने ( Chaitra Navratri ) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की नवमी तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। नवरात्रि में माता जगत जननी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों नवरात्रि में व्रत भी रखा जाता है। तो आईए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्र और इसका शुभ मुहूर्त…
वैदिन पंचांग के अनुसार, चैत्र माह (Chaitra Navratri Muhurat ) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 30 मार्च को घटस्थापना है। इस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होगी।
घटस्थापना समय ( Chaitra Navratri 2025 )
वैदिक गणना अनुसार, 30 मार्च को घटस्थापना प्रातः काल (सुबह) 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक है। इस समय में घटस्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट के मध्य भी घटस्थापना कर सकते हैं। इन दो शुभ योग में घटस्थापना कर सकते हैं।
शुभ योग
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और इंद्रयोग रहेगा। इन योग में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा की जाएगी और पूजा करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होगी। माता रानी के आगमन से जीवन में सुखों का आगमन होगा और जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
9 दिन रखे व्रत
नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखा जाता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 9 दिन व्रत रखने से जीवन के सभी परेशानियां दूर हो जाती है और माता दुर्गा का विशेष कृपा प्राप्त होता है। माता रानी इस साल भक्तों के जीवन में खुशियां भर देंगे लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
आपको नवरात्रि में मांस मदिरा और लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए वरना जीवन में परेशानियां आ सकती है और दुखों का आगमन हो सकता है। इस दौरान सात्विक जीवन बिताना चाहिए और व्रत में भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए और बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए वरना माता नाराज हो जाती है।
Also Read: Morpankh Vastu Tips: पारिवारिक कलह से हैं परेशान तो आजमाएं मोर पंख से जुड़े ये वास्तु उपाय
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।