Holi Makeup Tips: होली के दिन इस तरह करें मेकअप, चेहरे पर आएगी ऐसी चमक, जल उठेगी पड़ोसन

Holi Makeup Tips: रंगों के त्योहार होली को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार को लेकर धूम देखने को मिलती है। इस दौरान लड़कियां मेकअप करने में रुचि दिखाती है। होली के मेकअप में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

Holi Makeup Tips: 15 तारीख को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। रंगों का त्योहार हर इंसान को पसंद होता है और रंगों के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। लोग बेसब्री से 15 मार्च का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 15 मार्च को सारे लोग अपने पड़ोसियों और परिवार के साथ होली मनाएंगे। होली के दिन आप शानदार तरीके से अपना मेकअप घर पर कर सकती हैं। मेकअप करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।

खीरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक ( Holi Makeup Tips )

स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो खीरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आप जरूर ट्राई करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग तो दिखेगी ही साथ ही, चेहरे पर ऑयल ज्यादा भी कम हो जाएगा। इस तरह करें खीरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल आप होली से दो-तीन दिन पहले कर सकते हैं।

चंदन और गुलाबजल का पैक

गर्मी बढ़ गई हैं, कि इन दिनों स्किन पर जलन और रेडनेस शुरू हो गई। जिसकी वजह से होली पर अगर चेहरे पर निखार नहीं आया, तो आपको अच्छी नजर नहीं आएगी। ऐसे में आप एलोवेरा जेल और चंदन फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की स्किन को चमका सकते हैं।

मेकअप टिप्स

1. होली के दिन मेकअप से पहले फेस को क्लींजनर से साफ करें, और कॉटन से अच्छी तरह पोंछ लें।
2. स्किन के हिसाब से ही मेकअप लगाएं, पहले पुरी तरह पता करें कि स्किन ऑयली है या ड्राई।
3. चेहरे पर पहले बेस बनाएं , उसके बाद फेस पाउडर लगाएं।
4. आंखो को सजाने के लिए ड्रेस के अनुसार मैचिंग का शेड लगाएं, आप चाहें तो उस पर स्पार्कल लगाकर भी आंखो को सजा सकते हैं।
5. ब्लशर का इस्तेमाल करके लाइट पिंक शेड से गालों को दोनों तरफ से बराबर सजाएं।
6. साथ ही नेकलाइन, जॉलइन बनाकर चेहरे पर एक अलग लुक दें।
7. मेकअप को छुड़ाने के लिए क्लीजिंग मिल्क का प्रयोग करें और कॉटन की मदद से उसको अप्लाई करें।
8. मेकअप के साथ कानों के ईअररिंग्स भी हैंग्गिग और गले में पहनने का सेट भी पहनें।

Also Read: Holi Special Train’s: होली पर घर जाने में नहीं होगी कोई परेशानी, रेलवे चल रहा है दर्जनों स्पेशल ट्रेने, यहां देखें रूट और टाइमिंग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles