Waqf Amendment Bill : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ वफ्फ संशोधन बिल 

Waqf Amendment Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वफ्फ संशोधन बिल को पारित कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इसमें संशोधन होने से गरीबों का कल्याण होगा।

Waqf Amendment Bill: वफ्फ संशोधन बिल को लेकर लंबे समय से देश में संगम देखने को मिल रहा था। सत्ता पक्ष जहां इस बिल को पास कराने में लगा था वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर था। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इस बिल में संशोधन से खुश है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस बिल का काला पट्टी बांधकर विरोध कर रहे थे। लगातार होने वाले विरोध के बीच भी इस बिल को पास कर दिया गया। लंबी चर्चा के बाद राज्यसभा में भी यह बिल पारित हो गया है। राज्यसभा ने 95 के मुकाबले 128 मतों से विधायक को मंजूरी दे दी है।

गरीबों के लिए किया गया है संशोधन (Waqf Amendment Bill)

राज्य सरकार का कहना है कि हमने इस बिल में संशोधन मुस्लिम समुदाय के गरीब और महिलाओं के कल्याण के लिए किया है। बिल में संशोधन होने से मुस्लिम समुदाय के गरीबों और महिलाओं का कल्याण होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधार लाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजू ने कहा कि आज के समय में 8. 72 लाख वफ्फ संपत्तियां हैं। सरकार ने कहा कि हम इन संपत्ति से महिलाओं और गरीबों का कल्याण करेंगे।

विपक्ष ने किया विरोध

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वक्फ विधेयक को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि यह (विधेयक) अल्पसंख्यकों को तबाह करने के लिए लाया गया है. खरगे ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए लाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह इस विधेयक को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं और सरकार इसे वापस ले ले.

लोकसभा में पारित हुआ बिल

वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पारित हो गया है. इस बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई, जिसमें 288 सांसदों ने इसके समर्थन में और 232 सांसदों ने विरोध में वोट दिया. लंबी चर्चा के बाद गुरुवार रात 2 बजे के बाद इसे लोकसभा में पास करवा लिया गया।

लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं. मुझे लगता है कि या तो निर्दोष भाव से या राजनीतिक कारणों से कई भ्रांतियां कई सदस्यों के मन में है और सदन के माध्यम से कई सारी भ्रांतियां पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Also Read:Train Cancelled News: जरूरी खबर, रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखिए लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles