Motorola Edge 60 Pro: इंडियन मार्केट में मोटरोला के स्मार्टफोन को बेहद पसंद किया जाता है। अभी कुछ समय पहले ही मोटरोला कंपनी के द्वारा अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion और Edge 60 Styles लॉन्च किया गया था और अब कंपनी तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 30 अप्रैल को लॉन्च करने का फैसला किया है और इसका नाम होगा Motorola Edge 60 Pro।
इस दिन मार्केट में लांच होगी Motorola Edge 60 Pro
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 30 अप्रैल को लांच किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट के बारे में ऑफीशियली अनाउंस कर दिया है। यह कंपैक्ट स्मार्टफोन बेहद शानदार होगा । इस स्पोर्टी स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट और मोटरोला के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
जानिए कितनी होगी कीमत
इस महीने भारत में लॉन्च हुए मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन और ऐज 60 स्टायलस की प्राइस रेंज के देखने हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Edge 60 Pro की कीमत इंडिया में 30 हजार रुपये तक जा सकती है। इस शानदार स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को इंडिया में 28999 या 29999 में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की टॉप वेरिएंट की कीमत ₹30000 से लेकर 32000 तक हो सकती है। हालांकि पुख्ता कीमत जाने के लिए आपको 30 अप्रैल तक इंतजार करना होगा।
इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट और 4500निट्स ब्राइटनेस के साथ इन-डिस्प्ले fingerprint sensor Technology support मिल सकता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7आई की लेयर मिलती है।
Performance Details : Motorola Edge 60 Pro ने ग्लोबल मार्केट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम Octa Core process पर एंट्री ली है जो 3.35गीगाहर्ट्ज़ तक की clock speed पर रन करने की क्षमता रखता है। ।
Camera Quality : फोटोग्राफी के लिए यह मोटोरोला मोबाइल triple rear camera सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल LYT700C OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल Ultra wide सेंसर और 10 मेगापिक्सल telephoto सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पर 50 megapixel camera selfie दिया गया है।
Battery Details : पावर बैकअप के लिए Edge 60 Pro 5G फोन mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

