LIC Bima Jyoti Plan: LIC के इस शानदार स्कीम में करें निवेश, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, फ्यूचर की नो टेंशन

LIC Bima Jyoti Plan: LIC अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान लांच करता है।एलआईसी बीमा ज्योति प्लान (LIC Bima Jyoti Plan) यह स्कीम है बेहद शानदार है, ये लाइफ इंश्योरेंस एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग वाली स्कीम है। इसमें पैसे लगाकर आप अपना भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं।

LIC Bima Jyoti Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) सभी वर्गों के लिए समय-समय पर कई पॉलिसी पेश करती रहती है, इन पॉलिसी की खासयितें होती है कि पैसो की गारंटी के साथ रिर्टन भी अच्छा मिले और इसी के चलते एक से बढ़कर एक पॉलिसी बाजार में उपलब्ध है। हम आपको आज बेहद बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपके परिवार को सेविंग और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिलती है।

यह पॉलिसी है एलआईसी बीमा ज्योति प्लान (LIC Bima Jyoti Plan) यह स्कीम है बेहद शानदार है, ये लाइफ इंश्योरेंस एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग वाली स्कीम है आइए जानते है इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से…

बीमा ज्योति पॉलिसी पर मिलता है डेथ बेनिफिट-
अगर आप भी बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करते है और शुरुआत पर 1,000 रुपये जमा कराते हैं तो आपको इस पर 50 रुपये का रिटर्न दिया जाता है। साथ ही अगर किसी पॉलिसी होल्डर की डेथ हो जाती है तो पूरे पूरिवार को डेथ बेनिफिट का फायदा मिलता है। पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो उसे गारंटीड मोटी रकम मिलती है।

बीमा ज्योति पॉलिसी के फायदें (LIC Bima Jyoti Plan)

अगर आप इस पॉलिसी के होल्डर है, तो कम से कम 1 लाख रुपये की राशि आपको मिलेगी।

आप अधिकतम राशि कुछ भी जमा कर सकते हैं।

15 से 20 साल तक के समय के इस पॉलिसी को लिया जाता है।

निवेशक को 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है।

इसमें पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए।

Also Read:Viral News: 7 फेरे पूरे होते ही दुल्हन ने दूल्हे से पूछ दी ऐसी बात, सुनकर हैरान रह गए मेहमान, बोले – ऐसी दुल्हन तो भगवान…

ऐसे करें निवेश

इस पॉलिसी में हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के बेसिस पर निवेश कर सकते हैं, आप इस पॉलिसी में 5,000 रुपये से शुरूआत कर सकते हैं।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles