Foreign Cities: इन देशों में जाकर बसने के लिए मिल रहे हैं करोड़ों रुपए, रहना,खाना,घर सबकुछ फ्री, नौकरी की भी सरकार करेगी व्यवस्था

Foreign Cities: दुनिया में कई ऐसे देश है जहां बसने के लिए वहां की सरकार पैसे देती है। आप अगर इन देशों में जाकर रहते हैं तो आपको रहने खाने के साथ नौकरी भी दी जाएगी और हर महीने पैसे भी मिलेंगे।

Foreign Cities:  सामान्य तौर पर विदेश जाने के लिए हमें मोटा खर्च करना पड़ता है। अगर किसी देश में बसने का मन हो तो काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां लोगों को बसने के लिए वहां की सरकार पैसे दे रही है। तो आईए जानते हैं इन देशों के बारे में विस्तार से…

स्वीटजरलैंड (Foreign Cities)

स्विट्जरलैंड में एक गांव है जिसका नाम है अलिबनेन, इस गांव में रहने के लिए लोग नहीं है और यह गांव देखने में भी बेहद खूबसूरत है लेकिन बिल्कुल वीरान है। स्विट्जरलैंड की सरकार यहां आकर लोगों को बसने के लिए पैसे दे रही है।

अगर इस गांव में चार लोगों का परिवार जाकर बसता है तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 22 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं बच्चों को ₹900000 मिलेंगे। लेकिन शर्त है कि आपको कम से कम 10 साल इस गांव में रहना होगा और यहां पर अपना कारोबार करना होगा।

इटली

इटली का एक प्रसिद्ध जगह है जिसका नाम है प्रेसिचे, जो की बिल्कुल वीरान पड़ा है और सरकार यहां लोगों को रहने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आप अगर यहां जाकर रहेंगे तो सरकार आपको 30000 की मदद देगी।

ग्रीस

ग्रीस में एक जगह है जिसका नाम है एंटीकिथेरा आइसलैंड। यह जगह देखने में खूबसूरत है लेकिन बिल्कुल वीरान पड़ चुका है। यह एक टापू है यहां रहने के लिए सरकार पैसे दे रही है। इस आइसलैंड पर अगर आकर आप रहते हैं तो आपको हर महीने सरकार $600 की राशि देगी। इसके साथ ही आपको जॉब ऑफर किया जाएगा।

 

लेकिन शर्त है कि आपको इन जगहों पर कम से कम 10 साल तक रहना होगा। इन जगहों पर रहने पर पैसे तो दिए जाएंगे साथ ही साथ सरकार आपके खाने-पीने का व्यवस्था भी करेगी।सरकार के द्वारा इन जगहों पर रहने वाले लोगों के जॉब के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएगी। आप अगर अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए भी आपको पैसे मुहैया कराएगी।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles