Hariyali Teej: हरियाली तीज की अवसर पर ट्राई करें ये लेटेस्ट चूड़ियां, पिया जी हो जाएंगे लट्टू   हरियाली तीज  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 08/07/2025

Photo Credit: Google

  हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है. इस त्योहार के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, साथ ही हरे रंग का विशेष उपयोग करती है. फिर चाहे वो हरी साड़ी, चूड़ी पहनना हो या मेहंदी लगाना.

हरियाली तीज

Photo Credit: Google

इस व्रत के मौके पर हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ी पहनने के नियम होते है इसे लेकर ही आज हम आपको हरी चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे।

हरी चूड़ी

Photo Credit: Google

यहां पर हरी साड़ी के साथ आप प्लेन हरे रंग की चूड़ियां पहन सकती है इसके लिए गोल्डन कड़े या फिर चूड़ियों का सेट बनाकर पहनें तो आपके लिए अच्छा होगा। प्लेन हरी चूड़ी के साथ गोल्डन कड़े का सेट आपके लिए अच्छा रहेगा।

प्लेन हरी चूड़ी के साथ गोल्डन कड़े

Photo Credit: Google

यहां पर प्लेन चूड़ी के अलावा अगर आप गोल्डन स्टोन वाली चूड़ी चुनती है तो अच्छा रहेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए भारी चूड़ी पहनना आसान नहीं होता है इसके लिए डिजाइन कड़े इसके साथ पहनें

गोल्डन स्टोन वाली चूड़ी

Photo Credit: Google

हरे रंग के साथ लाल रंग का महत्व होता है इसके लिए आप हरे और लाल रंग की कॉम्बिनेशन वाली चूड़ी भी हाथों में पहन सकती है।

हरे रंग के साथ लाल रंग 

Photo Credit: Google

हरे, लाल रंग के अलावा अगर आप पीले रंग का चुनाव करते हैं तो आपके लिए अच्छा कॉम्बिनेशन होगा औऱ हाथों पर भी निखरेगा। फ्लोरल सूट या साड़ी के साथ इस तरह की चूड़ियां अच्छी लगेगी।

पीले रंग का चुनाव

Photo Credit: Google

हरे रंग के अलावा आप मल्टीकलर चूड़ियों का ऑप्शन भी चुन सकती है। रेड, ग्रीन और येलो कलर के आउटफिट से साथ सही लगेंगी और आपके लुक को निखारेगी।

मल्टीकलर चूड़ियां

Photo Credit: Google

Astro Tips For Money: पैसों की कमी को करें दूर, सुबह-सुबह करें ये काम.. 

और ये भी पढ़ें