Symptoms Of Kidney Damage: किडनी डैमेज होने से पहले शरीर में दिखते है ये लक्षण, तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

Photo Credit: Google

Author: JYOTI MISHRA Published Date:  16/08/2025

किडनी हमारे शरीर का अभिन्न अंग होता है। इसमें किसी तरह की परेशानी होने पर काफी ज्यादा तकलीफ होने लगती है।

अभिन्न अंग

Photo Credit: Google

अगर आप किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इसमें होने वाली परेशानियों का समय पर इलाज कराएं। किडनी में खराबी होने पर शरीर में कई तरह के संकेत नजर आते हैं।

संकेत

Photo Credit: Google

किडनी की कार्यक्षमता में कमी के कारण तरल पदार्थ का निर्माण या शरीर में अपशिष्ट या इलेक्ट्रोलाइट समस्याएं हो सकती हैं।

इलेक्ट्रोलाइट समस्याएं

Photo Credit: Google

यह कितना गंभीर है, इस पर निर्भर करते हुए, किडनी की कार्यक्षमता में कमी हो सकती है। आइए जानते हैं किडनी डैमेज होने से 7 दिन पहले दिखने वाले संकेत

कार्यक्षमता

Photo Credit: Google

आइए जानते हैं किडनी डैमेज होने से 7 दिन पहले दिखने वाले संकेत-

 किडनी डैमेज

Photo Credit: Google

जी मिचलाना उल्टी करना भूख में कमी थकान और कमजोरी नींद की समस्या होना पेशाब कम या ज्यादा आना

 संकेत

Photo Credit: Google

पेशाब कम या ज्यादा आना मानसिक तीव्रता में कमी होना मांसपेशियों में ऐंठन होना पैरों और टखनों में सूजन की परेशानी होना

संकेत

Photo Credit: Google

ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा हाई होना फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा होना, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होना सीने में दर्द होना, इत्यादि।

संकेत

Photo Credit: Google

इन संकेतों पर आप ध्यान देकर किडनी डैमेज के खतरों को कम कर सकते हैं। मुख्य रूप से किडनी डैमेज होने के संकेत कुछ दिनों पहले ही नजर आने लग जाते हैं।

किडनी डैमेज

Photo Credit: Google

Monsoon Green Juice: पिएं ये ग्रीन जूस रोजाना, बॉडी को मिलेगा भरपूर पोषण.. 

और ये भी पढ़ें