Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन को बेहद ही महत्वपूर्ण जगह माना जाता है। किचन से ही पूरे घर को ऊर्जा मिलती है इसलिए किचन को घर का दिल भी कहा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन जैसा होता है परिवार के सदस्य के स्वभाव भी वैसा ही होता है। अगर किचन में साफ सफाई है तो घर में समृद्धि आती है वहीं अगर किचन गंदा है तो नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कई बार हम अपने किचन में जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठे हैं जिसका प्रभाव हमारे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है। किचन में कभी भी एक जगह नमक और मिर्च नहीं रखना चाहिए। तो आईए जानते हैं वास्तु शास्त्र में क्या है इसका कारण…
नमक रखने का वास्तु नियम क्या है? (Vastu Tips For Kitchen)
नमक रखने के मामले में वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद ही जरूरी है। नमक का उचित भंडारण घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को काम करता है। लोहा प्लास्टिक की अन्य धातु के बर्तन में नमक रखने और शुभ माना जाता है और ऐसा करने से घर में परेशानी आती है साथी आर्थिक तंगी होती है।
भूल कर भी ऐसे नहीं दे किसी को नमक
पड़ोसियों को सीधे हाथ से कभी भी नमक नहीं देना चाहिए बल्कि किसी बर्तन में देना चाहिए। किसी और के घर से नमक लेने से दरिद्रता आती है। नमक को कभी भी खाली न रखें बल्कि उसे ढक कर रखना चाहिए। नमक खत्म होने से पहले आपको अपने किचन के लिए नमक मंगा लेना चाहिए और नमक के डब्बे को हमेशा शुक्रवार के दिन भरना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक आती है।
एक साथ नहीं रखना चाहिए नमक चीनी और मिर्च
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में नमक चीनी और मिर्च कभी भी एक साथ नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से परिवार में कलह होता है और लड़ाई झगड़े होते हैं। इन चीजों को अलग-अलग बर्तन में रखना चाहिए। तीनों को एक साथ रखने से परिवार में नकारात्मकता आती है और पूरे परिवार में उथल-पुथल मच जाता है। ऐसे में आपको हमेशा नमक और चीनी का बर्तन अलग ही रखना चाहिए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।