Beauty Tips:  करवा चौथ के दिन पतिदेव निहारते रह जाएंगे आपकी खूबसूरती, बस इस तरह करें मेकअप

Author: Jyoti MISHRA     Published Date: 02/10/2025

Photo Credit: Google

करवा चौथ  के दिन हर लड़की की खूबसूरत दिखने की और सबके आकर्षण का केंद्र बनने की ख्वाहिश होती है। इस दिन सबसे अच्छा दिखने के लिए ज्यादा मेकअप की लीपापोती नहीं करें और किसी भी तरह के तनाव से भी दूर रहने की कोशिश करें।  

करवा चौथ  के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है हर लड़की 

Photo Credit: Google

बेहतर लुक का मुख्य मकसद पूरा लुक सिंपल रखते हुए भी बेहद खूबसूरत दिखना होता है, तो ऐसे में मेकअप नैचुरल रखना ही बेहतर होगा।

नहीं पहने ज्यादा गहने 

Photo Credit: Google

अगर आप एक परंपरागत दुल्हन का लुक चाहती हैं तो सिंदूरी, लाल, कोरल रेड, गहरे लाल और गहरे गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं। पेस्टल या न्यूड रंगों के लिप कलर के इस्तेमाल से बचें।  

इन रंग का लिपस्टिक करें ट्राई 

Photo Credit: Google

आंखों या होंठ में से किसी एक को हाईलाइट करें न कि दोनों को। आजकल नए ब्राइडल मेकअप स्टाइल चलन में हैं। समारोह के हिसाब से होंठों को लिप ग्लॉस से शाइनी लुक दें या मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

आंखों और होंठ में से किसी एक को करें हाईलाइट 

Photo Credit: Google

गालों पर ब्लश लगाने के लिए गुलाबी, लाल और नारंगी रंग के ब्लश ज्यादातर दुल्हनों की पसंद होते हैं।

गालो पर इन रंग का लगाएं ब्लस    

Photo Credit: Google

आंखों की बरौनियों को बेहतर लुक देने के लिए मस्कारा बढ़िया विकल्प है।

मस्कारा का करें इस्तेमाल 

Photo Credit: Google

टिकाऊ मेकअप के लिए शुरुआत अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने से करें और फिर चेहरे को अच्छे से पोंछ लें और यह सुनिश्चित कर लें कि चेहरे पर कहीं तेल या कोई गंदगी का निशान तो नहीं रह गया है।     

मेकअप से पहले चेहरे को धोना जरूरी 

Photo Credit: Google

सुबह खाली पेट उठकर खा लीजिए ये हरा फल, जड़ से खत्म हो जाएंगे ये पुराने रोग

और ये भी पढ़ें