LIC Jeevan Shiromani Policy: LIC की जबरदस्त स्कीम, बस 4 साल भरो प्रीमियम, फिर मिलेगा पूरा एक करोड़

LIC Jeevan Shiromani Policy: जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक सेविंग स्कीम में जो शेयर बाजार से नहीं जोड़ी है बल्कि यह एक पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है।इसमें आपको 4 साल तक हर महीने। चाहे तो 3 महीने 6 महीने या 1 साल में प्रीमियम एक बार भी जमा कर सकते हैं।

LIC Jeevan Shiromani Policy: एलआईसी के द्वारा कस्टमर के अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को संचालित किया जाता है। एलआईसी की एक खास प्लान है जिसका नाम है जीवन शिरोमणि। यह योजना उन लोगों के लिए खास है जिनकी आमदनी काफी अच्छी है और वह सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।

एलआईसी (LIC ) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC Jeevan Shiromani Policy Update ) में आपको 4 साल प्रीमियम भरना होता है हालांकि इसमें प्रीमियम आपको ज्यादा भरना होता है। इसमें आपको एक करोड रुपए सम एस्योर्ड गारंटी मिलता है। हालांकि अधिकतम रिटर्न्ड की गारंटी नहीं है क्योंकि एक करोड़ से ज्यादा रुपए भी आपको मिल जाएगा।

4 साल जमा करना होगा पैसे (LIC Jeevan Shiromani Policy)

जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक सेविंग स्कीम में जो शेयर बाजार से नहीं जोड़ी है बल्कि यह एक पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है।इसमें आपको 4 साल तक हर महीने। चाहे तो 3 महीने 6 महीने या 1 साल में प्रीमियम एक बार भी जमा कर सकते हैं। पैसे जमा करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए।

जीवन शिरोमणि योजना के अंतर्गत आपको समय-समय पर पैसे वापस मिलते रहेंगे यही वजह है कि इस मनी बैक प्लान भी कहा जाता है।  अगर आप 14 साल की पॉलिसी लेते हैं तो आपको 10वीं और 12वीं साल में बीमा की मूल राशि का 30% हिस्सा मिल जाएगा वहीं 16 साल की पॉलिसी है तो 12 में या 14 में साल में 35% राशि मिल जाएगा।

कुछ नियमों के साथ लोन मिलना भी होता है मुमकिन 

पॉलिसी को लेने के 1 साल के बाद अगर आपने पूरे 1 साल का प्रीमियम भर दिया है तो कुछ नियमों के साथ आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। पॉलिसी पर लोन लेने पर जो ब्याज दर लगेगी वह समय-समय पर तय होती है और पॉलिसी होल्डर को अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाती है या फिर मौत हो जाती है तो इसमें भी आपको लाभ मिलेगा। इस पॉलिसी में आपके परिवार का पूरा ख्याल रखा जाता है। बाकी जानकारी आप LIC के ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जा सकते हैं। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

Also Read:Cancelled Train News: दिवाली से पहले यूपी बिहार से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles