Credit Card Block Process: आज के डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड हमारे वित्तीय जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन अगर यह कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो मिनटों में आपके अकाउंट से हजारों-लाखों रुपये उड़ सकते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि आप तुरंत सही कदम उठाएं ताकि किसी भी तरह की फ्रॉड ट्रांजैक्शन से बचा जा सके।
सबसे पहले करें कार्ड ब्लॉक (Credit Card Block Process)
जैसे ही आपको पता चले कि आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है, सबसे पहले उसे ब्लॉक कराना बेहद जरूरी है।
आप अपने बैंक की कस्टमर केयर पर कॉल करके या मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।
SBI कार्ड यूजर्स: 1860-180-1290 या मोबाइल ऐप से ब्लॉक करें।
HDFC कार्ड यूजर्स: नेटबैंकिंग में जाकर “Hotlist Card” ऑप्शन चुनें।
ICICI बैंक: iMobile ऐप या वेबसाइट से तुरंत कार्ड बंद करें।
पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज कराएं
कार्ड ब्लॉक कराने के बाद अगला कदम है FIR दर्ज कराना।आप नजदीकी थाने में जाकर बताएं कि आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है या चोरी हुआ है। इससे अगर कोई फ्रॉड करता है, तो आप कानूनी रूप से सुरक्षित रहेंगे।
बैंक को लिखित सूचना दें
FIR की कॉपी और अपने कार्ड की डिटेल्स के साथ बैंक को ईमेल या लिखित सूचना भेजें। इससे बैंक आपके केस को प्राथमिकता से देखेगा और किसी संदिग्ध लेन-देन पर तुरंत रोक लगाएगा।
SMS और ईमेल अलर्ट एक्टिव रखें
भविष्य में सुरक्षा के लिए हमेशा अपने कार्ड पर SMS और ईमेल अलर्ट एक्टिव रखें। इससे हर ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत मिलेगी और किसी भी अनधिकृत लेन-देन को रोकना आसान होगा।
नया कार्ड और पासवर्ड सेट करें
जब बैंक नया कार्ड जारी करे, तो उसका PIN और पासवर्ड बदलें। कोशिश करें कि नया PIN कभी पुराने से मिलता-जुलता न हो। साथ ही, वन-टाइम पासवर्ड (OTP) फीचर हमेशा ऑन रखें।
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचने के टिप्स
अपने कार्ड की फोटो या नंबर सोशल मीडिया पर साझा न करें।
किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।
अनजान वेबसाइट पर कार्ड डिटेल न डालें।
कार्ड पर लिमिट सेट करें ताकि फ्रॉड की स्थिति में बड़ा नुकसान न हो।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

