IRCTC 7 Jyotirling Tour Package: अगर आप भगवान शिव के पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सपना लंबे समय से देख रहे हैं, तो IRCTC ने आपके लिए इस सपने को साकार करने का सुनहरा मौका ला दिया है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक बेहद किफायती और सुविधाजनक धार्मिक टूर पैकेज पेश किया है, जिसके तहत आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों का सौभाग्य पा सकते हैं। खास बात यह है कि मात्र ₹24,100 से शुरू होने वाले इस पैकेज में आपकी यात्रा, भोजन, होटल तथा स्थानीय दर्शनीय स्थलों की व्यवस्था पूरी तरह शामिल है।
यह विशेष यात्रा 18 नवंबर 2025 से शुरू होकर 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। कुल 11 रात और 12 दिन की यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के जरिए आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से होगी। उन श्रद्धालुओं के लिए यह पैकेज एक शानदार विकल्प है, जो कम बजट में ज्यादा से ज्यादा धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं।
यात्रा में किन-किन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे? (IRCTC 7 Jyotirling Tour Package)
इस धार्मिक टूर में भारत के 7 प्रमुख शिव ज्योतिर्लिंगों को शामिल किया गया है:
महाकालेश्वर – उज्जैन
ओंकारेश्वर – मध्य प्रदेश
त्र्यंबकेश्वर – नासिक
भीमाशंकर – महाराष्ट्र
घृष्णेश्वर – संभाजीनगर
सोमनाथ – गुजरात
नागेश्वर – द्वारका
इसके अलावा यात्रियों को द्वारिकाधीश मंदिर, सिग्नेचर ब्रिज, पंचवटी, कालाराम मंदिर और संभाजीनगर के कई स्थानीय मंदिरों की भी यात्रा कराई जाएगी। यानी एक ही पैकेज में धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक विरासत दोनों का अनोखा संगम मिलेगा।
किराया और पैकेज कैटेगरी
IRCTC ने यात्रियों की सुविधानुसार पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा है:
1. इकोनॉमी पैकेज
स्लीपर क्लास ट्रेन
नॉन-एसी होटल (डबल/ट्रिपल शेयरिंग)
नॉन-एसी बस
किराया: ₹24,100 प्रति व्यक्ति
बच्चे: ₹22,720
2. स्टैंडर्ड पैकेज
3AC ट्रेन
एसी होटल
नॉन-एसी बस
किराया: ₹40,890 प्रति व्यक्ति
बच्चे: ₹39,260
3. कम्फर्ट पैकेज
2AC ट्रेन
एसी होटल
एसी बस
किराया: ₹54,390 प्रति व्यक्ति
सभी पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, लोकल साइटसीइंग और यात्रा के दौरान आवश्यक सुविधाएँ शामिल हैं।
EMI और LTC सुविधा से होगी और भी आसान यात्रा
IRCTC ने इस यात्रा को हर वर्ग के लोगों तक पहुँचाने के लिए EMI विकल्प भी उपलब्ध कराया है। आप मात्र ₹847 प्रति माह की आसान किस्तों में इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए LTC (Leave Travel Concession) का लाभ भी लागू है।
EMI की सुविधा सरकारी और निजी दोनों प्रकार के बैंकों के माध्यम से उपलब्ध है, जिसे IRCTC पोर्टल पर आसानी से चुना जा सकता है।
बुकिंग कैसे करें?
रुचि रखने वाले यात्री इस पैकेज की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं:IRCTC Tourism Portal: irctctourism.com या ऑफलाइन बुकिंग के लिए IRCTC ऑफिस, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Google News, Twitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

