Salary Management Tips: अधिकतर लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि महीने की सैलरी आते ही कुछ ही दिनों में गायब हो जाती है। शुरुआत में खर्च करने का उत्साह इतना ज्यादा होता है कि महीने के आखिर तक पैसे की तंगी शुरू हो जाती है। अगर आपकी भी सैलरी ‘छू-मंतर’ हो जाती है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान फाइनेंशियल प्लानिंग टिप्स अपनाकर आप न सिर्फ अपने खर्चों को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि आसानी से सेविंग भी बढ़ा सकते हैं।
आज हम बता रहे हैं वे जरूरी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप महीने भर बिना तनाव के अपना बजट संभाल सकते हैं।
सबसे पहले बनाए 50-30-20 फॉर्मूला बजट (Salary Management Tips)
सैलरी मिलते ही सबसे पहला काम अपना बजट तैयार करना होना चाहिए। 50% जरूरी खर्चों (किराया, बिल, राशन), 30% निजी जरूरतों (कपड़े, घूमना, एंटरटेनमेंट) और 20% सेविंग/इन्वेस्टमेंट में बांट दें। यह फॉर्मूला आपकी जेब को संतुलित रखता है और फालतू खर्चों पर लगाम लगाता है।
सैलरी आते ही सेविंग को करें ऑटो-डिडक्शन
ज्यादातर लोग सेविंग तभी करते हैं जब महीने के आखिर में पैसे बचते हैं, जबकि सही तरीका है—पहले सेविंग, बाद में खर्च। सैलरी खाते से हर महीने एक तय रकम ऑटो-डिडक्ट कर FD, RD, SIP या PPF में डाल दें। इससे सेविंग एक आदत बन जाएगी।
कैश खर्च करने का रखें लिमिट
कैश से खर्च करते समय पैसे जल्दी खत्म होते हैं। इसलिए जरूरी खर्च UPI या कार्ड से करें और कैश को जरूरत के हिसाब से सीमित रखें। इससे अनावश्यक खरीदारी खुद-ब-खुद रुक जाती है।
गैर-जरूरी सब्सक्रिप्शन तुरंत बंद करें
ओटीटी, जिम, ऐप्स, डिलीवरी मेंबरशिप जैसे कई सब्सक्रिप्शन हर महीने आपकी पॉकेट पर बोझ डालते हैं। सैलरी आते ही एक बार अपने सब्सक्रिप्शन चेक करें और जिनका उपयोग नहीं हो रहा, उन्हें तुरंत बंद कर दें।
मंथली लिस्ट बनाकर ही करें शॉपिंग
बिना सूची के शॉपिंग करने पर कई ऐसी चीजें खरीद ली जाती हैं जिनकी जरूरत ही नहीं होती। किराना हो या ऑनलाइन खरीदारी—हमेशा लिस्ट बनाएं और उसी के मुताबिक खरीदें। इससे पैसे भी बचेंगे और गैर-जरूरी खरीदारी भी बंद होगी।
इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं
कम से कम 3–6 महीने के खर्च जितना इमरजेंसी फंड अलग रखना बेहद जरूरी है। इससे अचानक आने वाली परेशानी में आपको कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

