Glowing Skin Tips: क्या आप बिना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट, पार्लर ट्रीटमेंट या महंगे स्किनकेयर रूटीन के सिर्फ 7 दिनों में ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं? आजकल सोशल मीडिया पर “7 Days Natural Glow Challenge” तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग केवल अपनी दिनचर्या में कुछ आसान आदतें जोड़कर बेहतरीन स्किन रिज़ल्ट पा रहे हैं। इस चैलेंज की खासियत यह है कि इसमें न कोई खर्च होता है और न ही किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट की जरूरत।
इस चैलेंज के मुताबिक, यदि आप सात दिनों तक कुछ बेसिक और नेचुरल आदतों का पालन करें, तो स्किन में साफ दिखाई देने वाला ग्लो और फ्रेशनेस आ जाती है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि हमारी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल ही स्किन की असली चमक तय करती है।
Glowing Skin Tips: चेहरा को खूबसूरत बनाने के उपाय
दिन 1: पानी से शुरुआत
स्किन को हाइड्रेट रखना सबसे जरूरी है। रोज़ 8–10 गिलास पानी पीने से स्किन नेचुरली चमकदार और साफ दिखने लगती है।
दिन 2: नींद पूरी करें
कम से कम 7–8 घंटे की नींद स्किन की हीलिंग प्रोसेस को तेज करती है और डार्क सर्कल घटाती है।
दिन 3: होममेड डिटॉक्स
सुबह गुनगुने पानी में नींबू या सिर्फ सादा गर्म पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और स्किन पर ग्लो आता है।
दिन 4: फेस एक्सरसाइज
प्रतिदिन 5 मिनट की फेस योगा या मसाज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे स्किन टाइट और ब्राइट बनती है।
दिन 5: हेल्दी डाइट
फ्रूट्स, सलाद और घर का हल्का खाना स्किन को नेचुरल न्यूट्रिशन देता है। ऑयली और जंक फूड से दूरी इस चैलेंज का मुख्य हिस्सा है।
दिन 6: सनलाइट का सही उपयोग
सुबह की हल्की धूप में 10 मिनट बिताने से विटामिन D मिलता है, जो स्किन और मूड दोनों के लिए फायदेमंद है।
दिन 7: स्ट्रेस ज़ीरो डे
तनाव स्किन के ग्लो को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। ध्यान, मेडिटेशन या अपनी पसंदीदा एक्टिविटी करके रिलैक्स रहें।
सात दिन में ही स्किन की चमक और टेक्सचर में फर्क दिखने लगता है। सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस चैलेंज को सफल बताते हुए अपनी पहले और बाद की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।
बिना खर्च और बिना प्रोडक्ट के चमकती त्वचा पाना अब मुश्किल नहीं रहा—बस कुछ आदतें अपनाइए और फर्क खुद देखिए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

