Homemade Skincare Tips: आज के समय में बाजार महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स, सीरम और केमिकल युक्त क्रीम से भरा पड़ा है, लेकिन सच यह है कि हमारी दादी-नानी के बताए गए घरेलू नुस्खे आज भी उतने ही कारगर हैं। ये नेचुरल ब्यूटी टिप्स न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि हर उम्र की महिलाओं के लिए फायदेमंद भी हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पारंपरिक स्किन केयर टिप्स, जो आज भी आधुनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
1. हल्दी और बेसन का उबटन (Homemade Skincare Tips)
दादी-नानी के समय से हल्दी और बेसन का उबटन त्वचा की खूबसूरती का राज रहा है। बेसन त्वचा से डेड स्किन हटाता है और हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
2. कच्चा दूध और गुलाब जल
कच्चा दूध एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर है। इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ, मुलायम और फ्रेश बनी रहती है। यह नुस्खा खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
3. नारियल तेल से रात की मालिश
रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश करना दादी-नानी का आजमाया हुआ तरीका है। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। 30 की उम्र के बाद यह स्किन के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।
4. एलोवेरा जेल का कमाल
एलोवेरा जेल को नेचुरल ब्यूटी सीरम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह मुंहासों को शांत करता है, स्किन को हाइड्रेट रखता है और पिगमेंटेशन कम करता है। रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा हेल्दी और चमकदार बनी रहती है।
5. उम्र के अनुसार स्किन केयर
दादी-नानी हमेशा कहती थीं कि “उम्र के साथ देखभाल बदलनी चाहिए।” 20 की उम्र में सफाई और मॉइश्चर, 30 के बाद पोषण और 40 के बाद एंटी-एजिंग पर ध्यान देना जरूरी है। घरेलू नुस्खे हर स्टेज पर त्वचा का साथ निभाते हैं।
अगर आप केमिकल फ्री, सस्ता और असरदार स्किन केयर रूटीन चाहती हैं, तो दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे अपनाना सबसे बेहतर विकल्प है। ये नेचुरल ब्यूटी टिप्स न सिर्फ स्किन को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि लंबे समय तक जवान बनाए रखने में भी मदद करते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

