Disable ads on Android: फोन पर ऐड्स से हो गए हैं परेशान? ये आसान सेटिंग्स बदलते ही मिनटों में गायब हो जाएंगे विज्ञापन

Disable ads on Android: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन फोन पर बार-बार आने वाले विज्ञापन (Ads) यूजर एक्सपीरियंस को काफी खराब कर देते हैं। कभी नोटिफिकेशन के रूप में तो कभी ऐप्स के बीच अचानक पॉप-अप ऐड्स दिखाई देने लगते हैं। इससे न सिर्फ फोन स्लो होता है बल्कि डेटा और बैटरी की खपत भी बढ़ जाती है।अगर आप भी मोबाइल पर आने वाले ऐडवर्टाइजमेंट से परेशान हैं, तो कुछ आसान सेटिंग्स अपनाकर इन्हें काफी हद तक बंद कर सकते हैं।

1. Ad Personalization को करें बंद (Disable ads on Android)

एंड्रॉयड फोन में गूगल यूजर्स की एक्टिविटी के आधार पर विज्ञापन दिखाता है। इसे बंद करने के लिए:

  • Settings में जाएं
  • Privacy या Google ऑप्शन पर टैप करें
  • Ads सेक्शन खोलें
  • Delete Advertising ID या Opt out of Ads Personalization को ऑन कर दें

ऐसा करने से आपकी पसंद और सर्च हिस्ट्री पर आधारित विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे।

2. ऐप्स के नोटिफिकेशन ऐड्स बंद करें

कई ऐप्स प्रमोशनल नोटिफिकेशन के जरिए विज्ञापन भेजते हैं। इन्हें रोकने के लिए:

  • Settings > Notifications में जाएं
  • उस ऐप को चुनें जो बार-बार ऐड भेज रहा है
  • Allow Notifications को ऑफ कर दें

3. ब्राउज़र में पॉप-अप ऐड्स करें ब्लॉक

इंटरनेट ब्राउज़ करते समय आने वाले पॉप-अप विज्ञापन काफी परेशान करते हैं। इन्हें बंद करने के लिए:

  • Chrome या किसी अन्य ब्राउज़र की Settings खोलें
  • Site Settings > Pop-ups and Redirects पर जाएं
  • इसे Block कर दें
  • Ads ऑप्शन में जाकर विज्ञापनों को ब्लॉक करें

4. फालतू और अनजान ऐप्स करें अनइंस्टॉल

कई बार थर्ड पार्टी ऐप्स ही फोन में ज्यादा ऐड्स दिखाने की वजह बनते हैं। ऐसे ऐप्स जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते या जो बेवजह परमिशन मांगते हैं, उन्हें फोन से तुरंत हटा दें। इससे फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।

5. MI, Realme और Samsung यूजर्स के लिए खास टिप्स

Xiaomi, Realme और Samsung जैसे ब्रांड्स में सिस्टम ऐप्स भी विज्ञापन दिखाते हैं। इन्हें बंद करने के लिए:

  • Settings > Privacy > Ads Services में जाएं
  • Receive Ads या Personalized Ads को ऑफ करें

फोन पर आने वाले विज्ञापन पूरी तरह खत्म करना भले ही संभव न हो, लेकिन ऊपर बताए गए तरीकों से आप इन्हें काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। कुछ मिनट की सेटिंग्स बदलकर आप अपने फोन को ऐड-फ्री, तेज और सुरक्षित बना सकते हैं।अगर आप स्मूद मोबाइल एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो आज ही ये सेटिंग्स जरूर अपनाएं।

Also Read:Health Tips: सेहत का खजाना है सर्दियों में मिलने वाली ये हरी पत्तियां, इम्यूनिटी से लेकर दिल तक पर करता है जबरदस्त असर जानें इसके 10 चौंकाने वाले फायदे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles