Srh vs Kkr : शुक्रवार शाम हुए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता राइडर्स को 23 रन से हराकर आईपीएल सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद ने कोलकाता को उसके होम ग्राउंड ईडन गार्डन में हराकर शानदार जीत अपने नाम की.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकट के नुकसान पर 228 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए 20 ओवर में 229 रन का टारगेट दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 7 विकट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई और हैदराबाद मुकाबला 23 रन से जीत गई.
SRH vs KKR : हैरी हुक की नाबाद शतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 228 रन बनाए. जिसमें से 100 रन तो हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज हैरी हुक ने ही बनाए. हैरी हुक ने 55 गेंदों पर यह ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. 100 की इस पारी में हैरी ने 12 चौके और 3 छक्के जड़े.
हैरी के अलावा मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी 9-9 रन की पारी खेलकर आंद्रे रसल की गेंद पर आउट हो गए. एडेन मकरम ने 26 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. वहीं अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए. हैंरिच क्लासेन ने 16 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 228 पहुंचाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स हैदराबाद के 4 विकट चटकाने में ही कमियाब रही. जिसमें से 3 विकेट कोलकाता के ऑल राउंडर आंद्रे रसल ने चटकाए और एक विकेट वरुण चक्रवर्ती के हाथ आया.
फीके पड़े कोलकाता के ओपनर और मिडिल ऑर्डर
जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का शुरू के चार ओवर में ही 3 विकेट गवां दिए. कोलकाता के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर दिया. दूसरा विकेट वेंकटेश इयर का 3.2 ओवर में गिरा. वेंकटेश मार्को जानसन की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. अगली की गेंद पर मार्को जानसन ने सुनील नारायण को शून्य पर चलाता किया. कोलकाता की पारी को उनके कप्तान नीतीश राणा ने संभाला हालाकि कोलकाता का मिडिल ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.
नीतीश और रिंकू का अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के हारने के बाद ही कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह की पारी की खूब चर्चा हो रही है. नीतीश राणा जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 3 इक्के के नुकसान पर 20 रन था. नीतीश ने 41 गेंदों पर शानदार 75 रनों की पारी खेली. 75 रन की पारी में नीतीश ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े.
वहीं 5 छक्के जाने वाले कोलकाता के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह ने इस मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने 31 गेंद पर 58 रन की मदद पारी खेली. हालाकि उनकी यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)