Mutual Fund: इन टॉप स्कीमों से निवशकों को मिला तगड़ा रिर्टन, कई गुना बढ़ा पैसा

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड की स्कीमों की बात करें तो कई स्कीमें निवेशकों को काफी अच्छा रिर्टन दे जाती है। कुछ स्कीमें कम तो कुछ स्कीमें ज्यादा अच्छा रिर्टन देती है। इसीलिए यहां पर सभी कंपनियों की मिलाकर टॉप म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताया जा रहा है।

जिन म्यूचुअल फंड स्कीमों का हम बात कर रहे हैं उनसे निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है। अगर 3 साल का रिटर्न की तरफ देखें तो इन टॉप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीमों ने निवेशकों का पैसा 6 गुना से ज्यादा हो गया है। आइये जानते हैं इन टॉप म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में।

Jio Yearly Plan: पूरे साल के लिए जियो का ये प्लान है जबरदस्त, जानें वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड की बात करें तो ये 3 साल से प्रति वर्ष 64.57 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस (Mutual Fund) फंड ने 3 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 6.60 लाख रुपये बनाकर निवेशकों की बल्ले बल्ले कर दी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज म्यूचुअल फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज म्यूचुअल फंड की बात करें तो पिछले 3 सालों से प्रति वर्ष 56.72 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। 1 लाख रुपये के निवेश को 5.27 लाख रुपये बनाकर निवेशकों को खुश कर दिया है।

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड

क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड की बात करें तो पिछले 3 सालों से प्रति वर्ष 54.45 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड ने 3 साल  (Mutual Fund) में 1 लाख रुपये के निवेश को 4.94 लाख रुपये बना दिया है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड की बात करें तो 3 साल से हर साल 47.90 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रुपये के (Mutual Fund) निवेश को 4.90 लाख रुपये बना दिया है।

केनरा रोबेको स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

3 साल से हर साल 47.62 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड ने 3 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 4.06 लाख रुपये बना (Mutual Fund) दिया है।

Jio, Airtel Recharge Plan: IPL मैच देखने के लिए जियो-एयरटेल के ये प्लान हैं सबसे बेहतर, जानें इनके बेनिफिट्स

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles