RCB vs RR : रॉयल्स की जंग में आरसीबी ने मारी बाजी, राजस्थान को 7 रन से हराया

RCB vs RR : आईपीएल के रॉयल बनाम रॉयल्स के मुकाबले में बैंगलोर के राजस्थान पर शानदार जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान को 7 रन रन से हराया और अंक तालिका में 2 अंक जोड़ लिए.

बैंगलोर की राजस्थान पार यह 19वी जीत है. बैंगलोर और राजस्थान के अभी तक 29 मुकाबले हुए जैसी से 14 में बैंगलोर और 12 में राजस्थान को जीत मिली.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकट के नुकसान पर 189 रन बनाए. जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकट के नुकसान पर 182 रन की बना पाए.

अहम मौकों पर गिरे राजस्थान के विकेट

RCB vs RR
RCB vs RR

190 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के अहम मौकों पर विक की गवाए. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर दो बॉल खेलकर 0 रन बनाकर सिराज का शिकार हो पवेलियन लौट गए. यश्यस्वी जैसवाल और देवदत्त पाडिकाल ने 98 रन की साझेदारी की. यह पार्टनरशिप बैंगलोर के लिए खतरा होती लेकिन डेविड विली ने पाडिकल को 11 वें ओवर में चलता किया.यश्यस्वी जैसवाल 14 वें ओवर में 47 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद टीम ने 125 रन पर कप्तान संजू सैमसन का विकेट गवाया. हेटमेयर भी 18 वें ओवर में रन आउट हो गए.

हर्षल की सराहनीय गेंदबाजी

RCB vs RR
RCB vs RR

बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सराहनीय गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकट चटकाए. हरसहल ने यश्यस्वी जैसवाल, संजू सैमसन और आकिरि ओवर में रविचंद्र अश्विन का विकेट चटकाया.

हर्षल के अलावा मोहम्मद सिराज और डेविड विली के हाथ एक-एक विकेट आया.

विराट रहे गोल्डन डक, फाफ और मैक्समेल ने संभाला मोर्चा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 0 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली का विकेट गवां दिया. जिसके बाद टीम की पारी को फाफ डुप्लेसिस और मैक्सवेल के संभाला. फाफ आर्वमेक्स ने 66 बाल पर 127 रन की समझेदारी कर टीम स्कोर को 136 रन तक पहुंचाया.

फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंदों पर 62 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रन बनाए.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles