Recharge Plans Under Rs 50: स्मार्टफोन्स का जमाना हैं, सभी के पास फोन चाहे एक हो पर सिम यानीकि नंबर दो या तीन रखते हैं, एक नंबर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए चाहिए होता है तो दूसरा सिर्फ सिम को एक्टिव रखने के लिए। और यही वजह भी होती है कि यूजर सस्ते प्लान्स को ढ़ूढ़ता है, अब दो सिम के लिए आपको एक मंहगा तो दूसरा सस्ता प्लान चाहिए होता है,तो आपकी तलाश अब खत्म होती हैं, क्योंकि आज हम आपको ऐसे तीन रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देंगे, जो बेहद खास है, आपकी डबल सिम चलाने की इच्छा अब सस्ते नही महा सस्ते में पूरी हो जाएगी तो चलिए आज की खबर में हम आपको ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे, जो बेहद ही सस्ते हैं और बड़े काम के भी.. चलिए जानते हैं
50 रुपये से भी कम की कीमत के ये प्लान (BSNL Cheapest Plans Under Rs 50) बीएसएनएल दे रही है। इन सभी प्लान्स में 50 रुपये से कम में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट की सुविधा मिल रही है…
Oppo A58 5G: गर्दा उड़ाने आया ओप्पो का धांसू फोन, जानें फीचर्स और कीमत
1. Recharge Plans Under Rs 50: BSNL Rs 49 Plan
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत सिर्फ 49 रुपये है। इसमें डेटा और कॉलिंग की भी सुविधा दी गई हैं। 49 रुपये इसका ये बेहद ही सस्ता प्लान है। चलिए अब आपको इसकी वैलिडिटी के बारे में बताते हैं आप 20 दिनों तक इस रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि कॉलिंग के लिए इसमें लोकल और एसटीडी के लिए 100 वॉइस कॉलिंग मिनट का बेहतर प्लान दिया हुआ है, साथ ही 1GB डेटा का फायदा भी आप उठा सकते हैं।
2. Recharge Plans Under Rs 50: BSNL Rs 29 Plan
चलिए अब और नीचे आ जाते हैं, 49 के बाद अब बीएसएनएल के 29 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं, सबसे पहले इसकी वैलिडिटी की बात करें तो ये 5 दिनों की है। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की मस्त ऑफर आपको दी जा रही है। बता दें कि इसमें भी 5 दिनों की वैधता शामिल है, साथ ही 1GB डेटा सुविधा भी इसमें दी गई है।
3. Recharge Plans Under Rs 50: BSNL Rs 24 Plan
अब आइए तीसरे प्लान के बारे में भी आपको बता देते हैं ये बीएसएनएल के सबसे सस्ता और बेस्ट प्लान है, जिसकी कीमत मात्र 24 रुपये है। इससे आप अपनी सिम को एक्टीव रख सकते हैं। इस प्लान की वैधता 30 दिनों तक की है। इसमें यूजर्स को वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही एसटीडी और लोकल कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगता है।
Oppo A58 5G: शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक ने उड़ा दिए सबके होश, कीमत भी कम, जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।