भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 2 FIR होने के बाद अब फोगाट बहनें ही एक-दूसरे के आमने-सामने हो गई। दरअसल, शनिवार की सुबह धरने पर प्रियंका गांधी पहुंची थी।
बबिता ने किया ट्वीट
जिसकी एक फोटो पर बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं, लेकिन इस व्यक्ति पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को 2 कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।
जिसके जवाब में विनेश फोगाट ने लिखा- अगर पीड़ित महिला पहलवानों के हक में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन, आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमजोर तो मत करो। सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने में। आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।
बबीता बोलीं- नेता मंच से राजनीति चमकाने में लगे
बबीता ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं। खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेकने का मंच नहीं बनाना चाहिए। कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं।
गीता फोगाट बोलीं- कुछ लोग इसे राजनीति से जोड़ रहे
मेरा सभी देशवासियों से निवेदन है की आपकी जो बहन बेटियां न्याय के लिये लड़ रही हैं, उसके लिए उनकी आवाज बन कर उनका साथ दें। यह एक बहुत संवेदनशील मामला है। कुछ लोग इसको जाति-धर्म या राजनीति से जोड़कर आंदोलन को भटकाने का काम कर रहे हैं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रियंका रेसलर्स से मिलीं, भावुक हुईं तो गले लगाया:कहा- बृजभूषण को क्यों बचाया जा रहा; WFI अध्यक्ष बोले- अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)