FlipKart Summer Saving Days Sale: 5000 mAh की बैटरी वाले मोटो फोन पर पूरे 5000 रुपये का उठाएं फायदा, ऑफर डिटेल यहां

FlipKart Summer Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों समर सेविंग डेज़ सेल चल रही है, और सेल में कई तरह की ऑफर मिल रही है और आप बड़ी छूट पर इसको पा सकते हैं।

FlipKart Summer Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों समर सेविंग डेज़ सेल चल रही है, और सेल में कई तरह की ऑफर मिल रही है और आप बड़ी छूट पर इसको पा सकते हैं। सेल में ग्राहक मोबाइल पर काफी बढ़ियां ऑफर मिल रही है। बेस्ट ऑफर की बात करें तो यहां से मोटो G52 को अच्छे ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है

Miss India 2023: मिस इंडिया 2023 का सजा ताज, राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने जीता खिताब

FlipKart Summer Saving Days Sale: Moto G52

इस फोन पर ऑफर जो मिल रही है, वो बेहद खास है आपको सबसे पहले इसकी कीमत बता दें तो ये कि मोटो g52 को 17,999 रुपये की जगह सिर्फ 12,999 रुपये (Moto G52)में उपलब्ध है। इसका साफ मतलब है कि ये पूरे 5,000 रुपये सस्ता है।

FlipKart Summer Saving Days Sale: Moto G52 की फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो ये फोन 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है, और इस फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 6.5 इंच का pOLED डिस्प्ले भी शामिल है।

Moto G52 में एक खासयित ये भी है कि ये 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन का पोलेड डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश (Moto G52) रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

FlipKart Summer Saving Days Sale: Moto G52 के कलर ऑप्शन्स

Moto G52 के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन को दो कलर (Moto G52)

ऑप्शन में उपलब्ध है- चारकोल ग्रे और मैटेलिक व्हाइट

FlipKart Summer Saving Days Sale: Moto G52 की बैटरी

पॉवर की बात करेंतो इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। Moto G52 Dolby Atmos द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर के (Moto G52) साथ उपलब्ध है। और साथ ही एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मौजूद है।

Annual Jio Plan: साल भर तक रिचार्ज कराने की छुट्टी, कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स वाला है ये जियो प्लान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles