SBI ATM Franchise: 60 हजार रुपये महीना कमाना अब आसान, जानें प्रोसेस और जरूरी शर्तें

SBI ATM Franchise: बिजनेस में ही कमाकर आप तरक्की कर सकते है, नौकरी वालो की लिमिटेड सैलरी में भला होने वाला नहीं है, दो पैसे अगर ज्यादा कमाने है, तो कोई काम तो शुरू करना होगा। इसलिए हम आपको एक बेहद ही अच्छे रास्ते को दिखाएंगे जिस पर चलकर आप अच्छी खासी कमाई महीने की महीने कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि जिस काम का हम आपको आइडिया देने जा रहे हैं उसमें, आपको एक बारी में 5 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करनें होगे और उसके बाद टेंशन खत्म हो जाएगी आप हर महीने 45 से 60 हजार रुपये कमाने शुरू होगे। आपको बता दें कि इस बार आपको हम आइडिया दे रहे है कि कैसे बैंक की फ्रैचांइजी लेकर आप इस काम को शुरू कर सकेत हैं।

SBI ATM Franchise: ऐसे लें फ्रेंचाइजी

सबसे पहले आपको बता दें कि यह इन्वेस्टमेंट आपको एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) में करना होगा। एटीएम तो बैंक ही इंस्‍टॉल करता है, पर बैंक एटीएम लगाने का काम कॉन्ट्रैक्ट पर देता है। एटीएम लगाने के लिए ठेकेदार अलग-अलग जगह परलगाते हैं। एटीएम इंस्‍टॉलेशन के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ (State Bank of India) का टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) से साठ गाठ होती है।

SBI ATM Franchise जरूरी शर्तें

सबसे पहले आपको बता दें कि 50-80 वर्ग फीट जगह जरूर होनी चाहिए।
दूसरी बात किसी दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
तीसरी बात 24 घंटे बिजली की आपूर्ति भी हो, उसके साथ ही 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी वहां लगा होना जरूरी हो।
इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए।
एटीएम में कंक्रीट की छत का होना भी बेहद जरूरी है।
V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।

एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Toll Free Number: 1800-1122-11

Toll Free Number: 1800-425-3800, 080-265-99990

Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर – जानिए यहां विस्तार से

Health Care Tips: 60 की उम्र में भी ऐसे दिखेंगे फिट और जवां

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles