Amazon Great Summer Sale: लूट लो, आधे दामों में अभी लाएं Air Conditioner, 72 हजार का 40 हजार में

Amazon Great Summer Sale: अमेजन पर एसी की लूट मची है, बिल्कुल आधे दामों से भी कम में आप एसी घर ला सकते है, आप इस पूरी खबर को जानें और देखें किस-किस पर कितना फायदा आप पा सकते हैं...

Air Conditioner on Amazon Sale: अमेजन पर इन दिनों Great Summer Sale 2023 चल रही है। अमेजन पर इस सेल में आप घर के लिए एसी ला सकते है इस सीजन एसी में सोने का, तो देर किस बात की है सेल सही मौका आप उठा सकते हैं। सेल में एक से बढ़कर एक AC पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, और जानिए कि बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर आदि का फायदा उठाकर आप ऐसा कर सकते हैं। आइए Air Conditioner पर चल रही इन स्कीमों को जानिए…

Jio vs Airtel: एयरटेल हुआ बेदम, जियो के इस प्लान में बेनिफिट्स ही बेनिफिट्स, जानकर कहेंगे-कमाल हो गया

Godrej 1 Ton 5 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC

अमेजन पर Godrej 1 Ton 5 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत 49,900 रुपये है, पर अभी ये पूरे 35% छूट के बाद 32,490 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर भी आप इस एसी पर पा सकते हैं, बड़ी बात ये है कि अगर आपके पास ICICI या Kotak बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट आपको आराम से मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी आपके लिए काफी उपयुक्त रहेगी क्योंकि पुराना या मौजूदा एसी एक्सचेंज में देने पर 7,000 रुपये तक आप बचाने का मौका है। और फिर इसकी कीमत 25,490 रुपये रह जाती है। बैंक ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो आप इसकी कीमत 23,990 रुपये तक ले सकते हैं।

LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Window AC

Amazon सेल में LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Window AC 42 प्रतिशत 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। और MRP 68,990 रुपये में ये एसी दिया गया है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर भी आपको 8,460 रुपये का फायदा हो सकता है, और इसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 31,530 रुपये रह जाती है। अब बैंक ऑफर लेने के बाद अब इसकी कीमत मात्र 30,030 रुपये हो जाती है।

Panasonic 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

Amazon Great Summer Sale 2023 में Panasonic 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC की एमआरपी 55,400 रुपये है, हालांकि यह 34% डिस्काउंट के बाद 36,490 रुपये में उपलब्ध है। इस एसी की क्षमता 1.5 टन है और एनर्जी सेविंग के लिए 3 स्टार दिए गए हैं।

LG 1.5 Ton 4 Star AI DUAL Inverter Split AC

LG 1.5 Ton 4 Star AI DUAL Inverter Split AC 42 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 41,490 रुपये में मिल रहा है, जबकि एमआरपी 71,990 रुपये है।

Amazon Great Summer Sale 2023: आधे से भी कम दाम में iPhone 14 खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles