Imran Khan Arrested: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कोइस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पाक रेंजर्स यानी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शीशा तोड़कर कोर्ट में दाखिल हुए। इस दौरान उनके वकीलों और रेंजर्स के बीच झड़प भी हुई। एक वकील का सिर फट गया। इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। इमरान अपने खिलाफ दर्ज दो मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे।
#WATCH पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।"
(वीडियो सोर्स: पीटीआई का ट्विटर हैंडल।) pic.twitter.com/qBxWjTupYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
पीटीआई ने ट्वीट कर दावा किया कि इमरान खान का अपहरण कर लिया गया है। पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर कहा कि रेंजर्स इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। इमरान खान बुरी तरह जख्मी हैं।
My reply to ISPR & attempts by PDM & their handlers to arrest me for two reasons: 1. To prevent me from campaigning bec InshaAllah when elections are announced I will be doing jalsas. 2. To prevent me from mobilising the masses for street movement in support of Constitution if… pic.twitter.com/IQIQmFERah
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 9, 2023
इमरान की गिरफ्तारी उनकी उस लाहौर रैली के बाद हुई है जिसमें उन्होंने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने अपनी रैली में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था।
They have badly pushed injured Imran Khan. Pakistan’s people, this is the time to save your country. You won’t get any other opportunity. pic.twitter.com/Glo5cmvksd
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
जरदारी बोले इमरान ने पार की हदें
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी को नियमित रूप से बदनाम करने और धमकाने का खान का यह कदम बेहद निंदनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा, जनरल फैसल नसीर और हमारी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी सबूत के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुसर्रत चीमा ने समर्थकों से अपील की
मुसर्रत चीमा ने समर्थकों से अपील की कि विरोध के लिए तैयार हो जाइए। अदालत के आदेश पर अमल नहीं हो सकता लेकिन राष्ट्रीय नेता को अदालत से अगवा किया जा सकता है। देशव्यापी विरोध शुरू करो। आगे उन्होंने कहा कि देश पर कब्जा कर लिया गया है। कोर्ट और जनता सुरक्षित नहीं है।
(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)