IPL : आज होगा KKR vs RR, जाने संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

IPL 2023 का 56वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

कोलकाता और राजस्थान की IPL पोजिशन की बात करें तो, राजस्ताहन रॉयल्स 10 अंको के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 5 वें स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी 10 अंको के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 6 स्थान पर है.

कोलकाता-राजस्थान को 5 जीत

कोलकाता को इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है. टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं.
राजस्थान को भी इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स के पास के पास भी 10 पॉइंट्स हैं. राजस्थान अपने पिछले तीनों मैच हार गया था.

हेड तो हेड में कोलकाता राजस्थान पर भारी

कोलकाता और राजस्थान के बीच ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें कोलकाता को 14 और राजस्थान को 12 बार जीत मिली है. वहीं एक मुकाबला रद्द हो गया था.

इसके अलावा कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता के खिलाफ राजस्थान की टीम नौ मैच खेली है. इनमें कोलकाता को 6 में जीत मिली. वहीं, राजस्थान सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल के खिलाफ Dhoni की तूफानी पारी यहां देखें

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

ipl

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जेसन रॉय, मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां हाई स्कोर वाले टी20 मैच हुए हैं. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles