Maruti की इस फैमिली कार की सबसे अधिक डिमांड, इसके आगे Nexon और Creta भी फेल

WagonR में डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर का इंजन का विकल्प भी है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Cars: मारुति सुजुकी फैमिली कार और फिफायती कीमत के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ हैचबैक कार है Maruti WagonR. इस कार में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट इंजन मिलता है।

5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन

WagonR में डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर का इंजन का विकल्प भी है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह कार 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड S-CNG वर्जन के साथ में भी बाजार में उपलब्ध है।

अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कार

इसका पेट्रोल इंजन वाला VXI AMT ट्रिम 25.19 किमी प्रति लीटर माइलेज देता है। यह शानदार कार शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। हाल ही में WagonR में बिक्री में नया रिकॉर्ड बनाया है। यह कार अप्रैल 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।

Hyundai Creta की 14,186 यूनिट बिकी

जानकारी के मुताबिक बीते माह Maruti WagonR की कुल 20,879 यूनिट बेची गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Swift की 18,573 यूनिट्स और Maruti Baleno की कुल 16,180 यूनिट बिकी हैं। इस अवधि में Tata Nexon की कुल 15,002 यूनिट बेची गई। इसके बाद Hyundai Creta की 14,186 यूनिट, Maruti Brezza की 11,836 यूनिट बिकी।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles