Hero Vida V1 का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में तय किया 1780 Km का सफर

कंपनी की जयपुर में स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की एक टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया है।

Auto News: Hero Vida V1 ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर ने नॉनस्टॉप 24 घंटे में 1780 Km का सफर तय किया है। इसके बाद कंपनी का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

छह लोगों की टीम गठित की गई

कंपनी की जयपुर में स्थित हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की एक टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया है। रिमूवेबल बैटरी की मदद से ऐसा संभव हो पाया है। इसके लिए 6 लोगों की टीम बनाई गई थी।

दाम कम किए गए

टीम ने 20 अप्रैल को सुबह 6: 45 बजे अपना सफर शुरू किया। अगले दिन 21 अप्रैल को 6:45 बजे यह सफर पूरा किया गया। इस दौरान बैटरी स्वैपिंग के लिए CIT जयपुर की इंजीनियर्स की टीम ने सपोर्ट किया। इससे पहले कंपनी ने अपने V1 Pro और V1 Plus की कीमतों में कटौती की थी।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles