Business News Today : तेज़ी से बढ़ रही हैं इस शेयर की वैल्यू , भारत में पहला 6 अंकों वाला स्टॉक बन सकता हैं

Business News Today: स्टॉक मार्केट पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीक़ा हो सकता हैं अगर किसी को इसकी अच्छे से जानकारी हो तो। एक्स्पर्ट्स का कहना हैं स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए एक बहुत अच्छा रास्ता आया हैं। एम आर एफ( मद्रास रबर फ़ैक्टरी) जो की एक जानी मानी टायर मैन्युफ़ैक्चरिंग कम्पनी हैं उसके शेयर की क़ीमत बढ़ती ही जा रही हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना हैं की एम आर एफ के स्टॉक्स ख़रीदना इस समय सबसे ज़्यादा अक़्लमंदी का काम होगा।

क्या हैं एम आर एफ के स्टॉक्स की क़ीमत?

MRF share current value
MRF share current value

एम आर एफ के स्टॉक्स की क़ीमत देख कर एक्स्पर्ट्स चोंक गए हैं। 8 मई को एम आर एफ के शेयर ने एक नया कारनामा किया हैं। इस शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ हैं। बी एस ई पर एम आर एफ कर शेयर ने ₹99,876.65 वैल्यूएशन को टच किया। यह इक्लोता ऐसा बाज़ार का शेयर हैं जिसकी इतनी वैल्यू हैं।

एक्स्पर्ट्स का क्या कहना हैं?

एम आर एफ के शेयर्स की बढ़ती क़ीमत देख कर एक्स्पर्ट्स काफ़ी चोंक गये हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना यह भी हैं की अगर इसी तरह से एम आर एफ के शेयर बढ़ते रहे तो
यह भारत का पहला शेयर होगा जिसके स्टॉक्स वैल्यू 6 डिजिट की होगी यानी अगर इसी तरह यह शेयर बढ़ते रहे तो एम आर एफ के स्टॉक्स की वैल्यू एक लाख तक भी फुच सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Business News : मॉरीशस सरकार ने हिंडनबर्ग के आरोप को कहा “ झूठ और आधारहीन ”

एम आर एफ के शेयर का नेचर कैसा हैं?

एम आर एफ के शेयर में पिछले कुछ हफ़्तों से काफ़ी तेज़ी आयी हैं। अनुज गुप्ता जो की आई आई एफ एल से सिक्युरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट हैं, उनका कहना हैं कि एम आर एफ के शेयर का नेचर पॉज़िटिव हैं। और इतने बढ़िया प्रदर्शन के कारण यह आगे बढ़ सकता हैं ।
संतोष मीना जो की बी एस आइ के रीसर्च हेड हैं उन्होंने कहा कि प्राइस ऑअ लिहाज़ से ये शेयर हमेशा से महँगा था लेकिन फिर भी निवेश करने वाले लोगों को बढिया रिटर्न दिया करता हैं।

एम आर एफ कम्पनी का नेट प्रोफ़िट कैसा रहता हैं?

अगर बात करे कम्पनी के नेट प्रोफ़िट की तो मार्च 2022 में इसका नेट प्रोफ़िट 168.53 करोड़ रहा था, जो कि मार्च 2023 में 313.53 हो गया था। पिछले वर्ष से 86 प्रतीशत अधिक का नेट प्रोफ़िट दिखने पर साफ़ पता चलता हैं की कम्पनी खूब प्रोफ़िट कमा रही हैं। ऐसे में इसके शेयर और ज़्यादा बढ़ने की आशंका हो सकती हैं।

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles