Realme Narzo N55: रियल एन-सीरीज़ की सीरीज में पहला फोन रियलमी नार्जो एन55 है। कंपनी का दावा है कि, 29 मिनट में स्मार्टफोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। आइए रियलमी नार्जो एन55 स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं।
Realme Narzo N55: Price & Availability
रियलमी नार्जो एन55 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 10,999 रुपये है, 6GB + 128GB वैरिएंट वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। अमेजन और रियलमी के माध्यम से आप इस फोन को खरीद सकते है।
Realme Narzo N55 Sale Date in India
रियलमी नार्जो एन55 की पहली सेल 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। दोपहर 12 बजे की 13 अप्रैल को एक स्पेशल लाइव ऑनलाइन प्रोसेस होता है। 4GB + 64GB वेरिएंट की 700 रुपये की छूट और 6GB रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट भी दी जाएगी।
Realme Narzo N55: Features
सबसे पहले इस स्मार्टफोन की डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है, और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी सबसे बेहतरीन फीचर मिनी कैप्सूल है जो चार्जिंग, डेटा यूज्ड और स्टेप काउंट के लिए बेहद उपयोगी है।
Realme Narzo N55: स्टोरेज
आपको बता दें कि ये फोन मीडियाटेक हेलियो जी88 एसओसी पर आधारित है, साथ ही 6 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज भी इसमे शामिल है। बता दें कि फोन Android 13-आधारित Realme UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स द्वारा संचालित है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें