IPL 2023 highlight : पंजाब हुई आइ पी एल से नॉकआउट

IPL 2023 highlights : ipl 2023 के 66वें मैच को जीतकर 14 पोईंट्स के साथ राजस्थान पहुंची ऊपर, मैच जीतकर पंजाब को किया आइ पी एल से नॉकआउट।

आइ पी एल 2023 में भी हर साल की तरह लोगों को अपनी मनपसंद टीमों से काफी उमीदें हैं। सभी चाह रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम ही मैच और आइ पी एल की ट्रोफी जीते। कल आइ पी एल का 66वा मैच खेला गया जोह राजस्थान ऑअ पंजाब के बीच था। बात करे कल के मैच की तो राजस्थान और पंजाब दोनो टीमों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया। दोनो टीमों के फैंस को अपनी अपनी टीम की जीतने की उमीद थी। मगर कल के मैच में राजस्थान ने शानदार बोलिंग और बेटिंग से सभी आर आर फैंस को काफी खुश कर दिया हैं। कल के मैच में पंजाब से बैटिंग से शुरुआत की और बोलिंग पर मैच खत्म किया।

क्या रहा चेसिंग स्कोर?

कल के मैच में पंजाब ने 187 रन का टार्गेट सेट किया था। इस टार्गेट को सेट करते हुए उन्होंने कुल 5 विकेट गवाए। राजस्थान ने पहले तो अच्छी बोलिंग से सभी का दिल जीता और फिर जब बात आयी बाटिंग की तो उसमें भी शानदार प्रदर्शन कर 189 रन बना मैच जीता। राजस्थान ने अपने 6 विकेट गवाए मगर 20 ओवर पूरे होने से कुल दो बॉल पहले ही उन्होंने टार्गेट पूरा किया।

पंजाब को नॉकआउट कर कौन बना राजस्थान से मैन ओफ़ द मैच?

कल के मैन ओफ़ द मैच की बात करे तो वह नाम हैं- “देवदत्त पडिकल”। देवदत्त पडिकल भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। देवदत्त पडिकल ने कल अपने नाम 30 गेंदों में 51 रन बना के एक aur अर्ध-शतक कर लिया। देवदत्त पडिकल पिछले साल ही आर आर के लिए आइ पी एल में खेलने लगे हैं। उससे पहले वे आर सी बी में एक ओपनर के तौर पर खेला करते थे। आर सी बी में भी उनका बहुत गजब का प्रदर्शन रहा हैं। पडिकल ने कोहली के साथ मिलकर कयी मैच अपनी टीम को जिताए थे।

कैसा रहा कप्तानों का प्रदर्शन?

बात करे दोनो टीमों के कप्तानों की तो राजस्थान के कप्तान और विकेट कीपर संजू सैम्सॉन कल 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। और वही बात करे पंजाब के कप्तान शिखर की तो धवन ने कल 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। लोगों को दोनों कप्तानों से काफी उमीदें थी जिनपर शायद वे खरे नहीं उतर पाए।

Ipl 2023 की पोईंट टेबल और आगे आने वाले मैचों का हाल क्या हैं?

कल का मैच जीत कर राजस्थान 14 अंकों से पाँचवे स्थान पर आ गयी हैं वहीं पंजाब अभी आठवें स्थान पर हैं। पोईंट टेबल में फिलहाल गतराज टायटंज़ पहले नम्बर पर बनी हुई हैं। बात करे दूसरे स्थान की तो वहा चेन्नई ने अपनी जगह बनाई हुई है। उसके बाद लखनव और बंगलुरु ने तीसरी और चौथीं पजिशन ले रखी हैं।
आज वीकेंड धमाका में दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली और चेन्नई का मैच होगा और उसके बाद शाम साढ़े सात बजे कोलकाता और लखनव आमने सामने होंगे। देखना ये हैं की कौनसी टीम अपनी पज़िशन को और निखारेगी और जीतेगी आइ पी एल 2023 की ट्रोफ़ी।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles