Note 2000 Rupees: दो हजार रुपए के नोट जल्द ही चलन से बाहर हो जाएगें। आरबीआई ने अब ऐसे अकाउंट और नकली नोटों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और बैंकों के लिए इसकी गाइडलाइंस जारी की है। इसके साथ ही आरबीआई ने दो हजार रुपए के नकली नोट मिलने पर एकदम से लेने के भी निर्देश दिएं हैं। आरबीआई ने 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक दो हजार रुपए के पुराने नोट को बैंक में बदलने का वक्त दिया है।
Business Idea 2023: हाई डिमांड वाले इस बिजनेस को शुरू कर छापिए नोटों की गड्डी, यूं बदल जाएंगे दिन
RBI Guidelines on Rs 2000 Note: संदेहजनक ट्रांजेक्शन पर रहेगी पैनी नजर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को ये भी निर्देश दिएं हैं.. तीन अप्रैल 2023 को बैंक ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। और साथ ही अगर बैंक में कोई भी (RBI 2000 RS) संदेहजनक ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट (STR) दी है, इस रिपोर्ट के जरिए जांच एजेंसी को बताना होगा कि किस अकाउंट में कहां पर ज्यादा कैश जमा हो रहे हैं।
Small Business Ideas: कम बजट की नो टेंशन, घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई
RBI Guidelines on Rs 2000 Note: आरबीआई के नकली नोटों को लेकर निर्देश
आरबीआई ने बैंकों को ये भी बताया है कि दो हजार रुपए के नोट मिलते हैं तो नोट जांचने वाली मशीन (NSM) पर उसकी सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि करें। यदि बैंक को नोटों की गड्डी में दो हजार रुपए के नकली नोट निकलते हैं तो उसके बदले में ग्राहक को कोई दूसरा नोट न दें।
RBI Guidelines on Rs 2000 Note: पुलिस को जमा करने होंगे नकली नोट
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक यदि एक ट्रांजेक्शन में चार नकली नोट निकलते हैं तो नोडल बैंक अधिकारी महीने के अंत में पुलिस को रिपोर्ट करें। इसके साथ संदेहजनक जाली नोट भी पुलिस को जमा करने होंगे। यदि एक ट्रांजेक्शन में पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा। साथ ही एफआईआर दर्ज करवाकर इसकी जांच भी की जाएगी। एफआईआर की एक कॉपी मेन ब्रांच को भेजी जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें