Post Office Scheme 2023: इस टैक्स सेविंग स्कीम में डबल होकर मिलेगा पैसा, निवेश का तरीका जानें यहां

Post Office Scheme 2023: आज हम आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही 'किसान विकास पत्र' स्कीम के बारे में आपको बताएंगे, इसमें निवेश करके आप पैसे को दोगुना बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...

Post Office Scheme 2023: वैसे तो पोस्ट ऑफिस के कई सारी स्कीमें हैं और ये सभी स्कीमें एक से बढ़कर एक है। साथ ही ये स्कीमें निवेशकों का तगड़ा रिर्टन भी देती है। जिसकी वजह से निवेश कर रहे लोग मलामाल हो रहे हैं। पोस्ट ऑफिस के पास एक और स्कीम है जिसका नाम Kisan Vikas Patra है और इन दिनों ये स्कीम चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस अवधि के दौरान आपका सारा पैसा दोगुना हो जाता है। इस स्कीम में अगरा आप निवेश करते है, तो दोगुना पैसा आपको मिलता है।

Read:  Best Saving Schemes: इन सरकारी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप भी पाएं मोटा फंड, जानें विस्तार से

Post Office Scheme 2023: 100 रुपये के निवेश से करें शुरू

बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप चाहें तो केवल 100 रुपये के निवेश से भी स्टार्ट कर सकत हैं। इस स्कीम के मैच्योर होने के बाद इसमें आपको 124 महीने के बाद निवेश किया गया पैसा एकदम डबल मिलता है।124 महीने से मतलब 10 साल 4 महीने है। इस अवधि के दौरान आपका सारा पैसा दोगुना हो जाता है। आपको बता दें इस स्कीम में आपको निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत टैक्स बेनिफिटस मिलता है।

इस स्कीम में ब्याज में TDS नहीं कटता

सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्कीम में ब्याज में TDS नहीं कटता है। स्कीम में कमाई पर ब्याज को ITR में दिखाना पड़ता है। इन ब्याज की जानकारी हर वर्ष आपको 26C में दिखाई जाती है।

Post Office Scheme 2023:  टैक्स की कटौती ऐसे करें

सबसे पहले तो आप ये जान लिजिए कि इनकम टैक्स अधिनियम 194A के तहत इस स्कीम में मैच्योरिटी पर मिल रहे ब्याज पर कोई टैक्स कटौती नहीं होती है। और समयानुसार सभी दस्तावेजों को अगर आप जमा कर देते हैं तो आपका टैक्स संबंधित कोई परेशानी नहीं होती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles