India’s top YouTube gamer : भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में पिछले कुछ सालों में मोबाइल गेमिंग काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है। वीडियो स्ट्रीमिंग के मामले में यूट्यूब काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन गया है।भारत में Free Fire Max और BGMI जैसे गेम काफी पॉपुलर है। यूट्यूब गेमर्स के वीडियो पर करोड़ों में व्यूज जाते हैं।
आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही यूट्यूब गेमर्स के बारे में बताएंगे जिनके वीडियो पर करोड़ों के व्यूज आते हैं और जिनकी कमाई लाखों में है।
India’s top YouTube gamer : यूट्यूब पर इन गेमिंग क्रिएटर्स का जलवा है
1.Techno Gamerz
इस यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 3 करोड़ 30 लाख से अधिक है। इस चैनल को उज्जवल चौरसिया द्वारा 2017 में शुरू किया गया है। फिलहाल इस चैनल पर 933 विडियो मौजूद है जिसमें 930 करोड़ से ज्यादा व्यूज है। इनके यूट्यूब से महीने की कमाई की बात करें तो वह लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक है।
2. AS Gaming
इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ 95 लाख है। इस चैनल को साहिल राणा द्वारा 2016 में शुरू किया गया है। फिलहाल इस चैनल पर 1200 वीडियो मौजूद है, जिसमें 280 करोड़ से ज्यादा व्यूज है। अगर इनके यूट्यूब से 1 महीने की कमाई की बात करें तो वह लगभग 80 लाख रुपए है।
3.Lokesh Gamer
इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ 53 लाख है। इस चैनल को लोकेश राज द्वारा 2017 में शुरू किया गया है। फिलहाल इस चैनल पर 1300 वीडियो मौजूद है, जिसमें 162 करोड़ से अधिक व्यूज है। अगर इनके यूट्यूब से 1 महीने की कमाई की बात करें तो वह लगभग 62 लाख है।
4. Gyan Gaming
इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ 44 लाख है। इस चैनल को अंकित सुजान द्वारा 2017 में शुरू किया गया है। फिलहाल इस चैनल पर 2900 वीडियो मौजूद है, जिसमें 221 करोड़ से अधिक व्यूज है। इनकी भी यूट्यूब की 1 महीने की कमाई 60 लाख से अधिक है।
5. Desi Gamers
इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 करोड़ 35 लाख है। इस चैनल को अमित शर्मा द्वारा 2015 में शुरू किया गया है फिलहाल इस चैनल पर 1300 वीडियो मौजूद है, जिसमें 209 करोड़ से अधिक व्यूज हैं। अगर इनके यूट्यूब से 1 महीने की कमाई की बात करें तो वह तकरीबन 55 लाख रुपए है।
यह सभी youtuber यूट्यूब पर advertisement के जरिए भी पैसे कमाते हैं।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें