E- Scooter: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है, इस लिए आज बड़ी-बड़ी कंपनियां ईलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको Simple One Scooter के बारे में बता रहे है, इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रचलन आजकल इन युवा दिलों पर राज कर रहा है।
TVS Apache RTR 180: कमाल, केवल 30 हजार में टीवीएस की ये शानदार बाइक लाएं, ऑफर मिलेगी ऐसे
Simple One Scooter: 6 जून से होगी डिलीवरी
आने वाली 6 जून से दो पहिया निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी के नए स्कूटर Simple One की डिलीवरी भी शुरू हो रही है। इस नए ई स्कूटर इतना दमदार है की EV सेगमेंट में नंबर-1 कहे जाने वाले Ola और Ether की सेल पर इसका असर पड़ सकता है। अप्रैल की बात करें तो ओला ने EV सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्कूटर की सेल की थी।
Simple One Scooter: Features
Simple One E इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई खासयिते हैं जो इस स्कूटर को औरों से अलग करती है। इस स्कूटर में डैश और सोनिक 4 मोड Eco, राइड, भी दिए गए हैं। इस E स्कूटर में 5kWh का बैटरी पैक भी है। E स्कूटर के फ्रंट में मोनोशॉक सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फोर्क भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें 30 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस और LED लाइटिंग भी दी गई है, जो इसको बेहद शानदार मनाता है। जिसमे हेलमेट और अन्य सामान आप आराम से रख सकते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 225 Km तक चलती है।
Simple One Scooter: 5919 रुपये डाउन पेमेंट पर खरीदें स्कूटर
E स्कूटर की शुरूआती कीमत की बात करें तो ये 1,58,000 लाख रुपये एक्स शोरूम दी गी है। वेबसाइट bikewale के मुताबिक आप सिर्फ 5919 रुपये में डाउन पेमेंट को देकर इस स्कूटर को आसान किस्तों पर ला सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

