IPL Final : गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला तेज बारिश होने के कारण नहीं खेला जा सका। रविवार को अहमदाबाद में शाम से लगातार बारिश होती रही, इस कारण मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। अब मुकाबला कल रात 7:30 बजे खेला जाएगा।
कल भी बारिश होने पर क्या होगा नतीजा
अहमदाबाद में कल भी बारिश होने की आशंका है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी इस पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन ICC टूर्नामेंट के फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है। ऐसे में IPL फाइनल रद्द होने पर भी ट्रॉफी शेयर की जा सकती है या फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली गुजरात को भी चैंपियन घोषित किया जा सकता है।
चेन्नई खेलेगी अपना 10वा आईपीएल फाइनल
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीते हैं। 14 में से 12 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 10वीं बार फाइनल खेल रही है। अपना 10 वा फाइनल खेलते हुए चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
चेन्नई को इस सीजन में अब तक खेले गए 15 मैचों में से नौ में जीत और पांच में हार मिली है। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा।
गुजरात दूसरी बार जीतना चाहेगी आईपीएल टाइटल
पिछले IPL सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमें जोड़ी गईं। लेकिन गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी को चौंका दिया। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस दूसरी साल लगातार आईपीएल फाइनल खेल रही है। दूसरी बार आईपीएल फाइनल खेलते हुए गुजरात चेन्नई को हराकर आईपीएल खिताब पाने नाम करना चाहेगी। टीम इस सीजन में अब तक 16 मैच खेलते हुए 11 में जीत और 5 हार मिली।
फाइनल में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें