Sapna Chaudhary ने रसीले होंठों से किया सबको मदहोश, सेक्सी डांस स्टेप पर भीड़ हुई फिदा

Sapna Chaudhary: बिग बॉस 11 में आपने सपना चौधरी के जलवे खूब देखे होंगे.

Sapna Chaudhary: बिग बॉस 11 में आपने सपना चौधरी के जलवे खूब देखे होंगे. बिग बॉस में उन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और भर भर के वोट भी किए. हालांकि सपना चौधरी बिग बॉस जीत नहीं पाई, लेकिन उन्होंने सैकड़ों लोगों का दिल जरूर जीत लिया. बिग बॉस से सपना को वो पहचान वाली कि आज सपना चौधरी किसी इंट्रो की मोहताज नहीं रही. आज सपना एक ऐसी स्टार बन गई है कि उनके नाम की चर्चा बड़े बड़े सितारों की लिस्ट में की जाती है.

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना की पूरी ही दुनियां बदल गई और वो ऐसा सितारा बनकर चमक गई कि लोग उन्हें न केवल भारत में जानते है बल्कि उनके डांस की तारीफ विदेशों तक में होती है. उनके अदा आज लाखों नहीं करोड़ों लोगों के दिल पर छाई हुई है.

सपना चौधरी के फैंस दुनियां में ऐसे भी है कि जो एक बार सपना को देख ले वो सपना को बार बार देखना पसंद करता है. सपना अपने डांस के ठुमके के साथ साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी फेमस है. उन्होंने कई एल्बम ने गाने भी गाए है, जिसको काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है.

रसीले होंठों से किया सपना ने सबको मदहोश

अबकी बार सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में सपना चौधरी तेरे बोल रसीले मरजानी Tere Bol Rasile Marjani गाने पर ठुमकती हुई नजर आ रही है. वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. यहां इस वीडियो पर 1M व्यूज आ चुके है. वहीं 4.9 k लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles