Honda Activa : दोस्तों अगर कोई भी नौजवान, बुजुर्ग या फिर लड़कियां नया स्कूटर लेने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले उनके दिमाग में होंडा एक्टिवा स्कूटर ही आता है. होंडा एक्टिवा में सभी के दिल में वह छाप छोड़ रखी है जो शायद ही किसी और स्कूटर ने छोड़ रखी है. आपको बता दें वैसे तो ऑटो सेक्टर में कई सारे स्कूटर हैं जो लेटेस्ट फीचर और धांसू इंजन के साथ अवेलेबल है. लेकिन जो बात होंडा एक्टिवा में है वह अभी तक किसी और अन्य कंपनी के स्कूटर में ग्राहक को देखने को नहीं मिली.
आज होंडा एक्टिवा अपने सेल्स के पायदान पर भी सभी स्कूटर के छक्के छुड़ाते हुआ नजर आता है. इसी कड़ी में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब होंडा ने फैसला किया है कि 7G वेरिएंट भी पेश किया जाए. यानी अब आपको एक्टिवा का Honda Activa 7G New Upcoming Variant मार्केट में मिलने वाला है. आइए जानते है एक्टिवा 7G की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Honda Activa 7G New Upcoming Variant Features
होंडा एक्टिवा का नया स्कूटर एकदम नए अवतार में आपको मिलने वाला है. इसकी एक्सटीरियर बॉडी के लुक के साथ-साथ इंटीरियर फंक्शन भी इसमें काफी एडवांस और डिजिटल दिए जाने है. इसके अलावा इस नई 7G Honda Activa में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे जो कि मौजूदा फीचर्स से हटके होंगे. बताया जा रहा है कि अबकी बार इस नई होंडा एक्टिवा 7G में आपको फ्यूल टैंक के लिए 5.3L का फ्यूल टैंक मिलने वाला है.
Honda Activa 7G New Upcoming Variant Launch Date And Price
ख़बर के अनुसार आपको बता दें रिपोर्ट है कि इस नए 7G scooter को ऑटो मार्केट में 2023 की अंत तक लॉन्च कर दिया जायगा. वहीं कीमत के मामले में इस स्कूटर की कीमत आपको लगभग मौजूदा होंडा की एक्टिवा की प्राइस रेंज से थोड़ी सी ज्यादा मिलने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

