Thailand Open Badminton : भारत के लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में

बैंगकॉक में चल रहे Thailand Open Badminton में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बैंकॉक में ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने टॉप-8 कॉन्टेस्ट में मलेशिया के लुआंग जून हाओ को 21-19, 21-11 से हराया. लक्ष्य पहली बार चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

Thailand Open Badminton : Lakshya Sen in semifinal of Thailand Open
Thailand Open Badminton : Lakshya Sen in semifinal of Thailand Open

पहले गेम में लक्ष्य ने पहले 10-11 से बढ़त बनाई. कुछ देर बाद दोनों का स्कोर 17-17 से बराबर हो गया. लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए गेम 21-19 से जीत लिया. मुकाबले का दूसरा गेम लक्ष्य के पक्ष में रहा. उन्होंने 21-11 से जीता गए जीत लिया.

किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में हारे

Kiran george lose in quarter final

लक्ष्य की जीत की साथ साथ भारत के राइजिंग बैडमिंटन प्लेयर किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में हार गए. उन्हें फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने 21-6, 21-17 से हराया.

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update : रेसलर्स को मिला 1983 वर्ल्ड कप टीम का सपोर्ट, क्रिकेटर्स ने रेसलर्स के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर दुख जताया

पीवी सिंधु चैंपियनशिप से बाहर

PV Sindhu is out of Thailand open
PV Sindhu is out of Thailand open

बुधवार को राउंड ऑफ 32 के मुकाबले हुए. इसमें PV Sindhu को हार का सामना करना पड़ा.  पीवी सिंधु नजदीकी मुकाबले में कनाडा की मिचेल ली के खिलाफ हार गई. पहले सेट में सिंधु 21-8 से मुकाबले में हारी. दूसरे सेट में सिंधु ने वापसी कर 21-18 से जीत दर्ज की. फाइनल गेम में सिंधु 18-21 से हार गई. इसी हार के साथ सिंधु थाईलैंड ओपन से भी बाहर हो गई.

वहीं, दूसरी ओर भारत के अन्य शटलर्स जैसे साइना नेहवाल, सात्विक-चिराग को कामियाबी मिली. विमेंस सिंगल्स में भारत की टॉप शटलर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा को जीत मिली. साइना का मुकाबला कनाडा की वे यु जैंग के खिलाफ हुआ. जेसमें साइना ने 21-13 और 21-7 के दो गेम में आसान सी जीत दर्ज की.

​​​​​​​मेंस डबल्स में भारत के टॉप शटलर चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी को डेनमार्क के पेयर के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत मिली. पहला गेम सात्विक चिराग ने 21-13 से जीता. दूसरा गेम 18-21 से डेनमार्क के काएर और सागरद ने जीता. तीसरे गेम में सात्विक चिराग ने 21-18 से जीत दर्ज की.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles