Indian Team New Jersey : एडिडास की वेबसाइट पर अवेलेबल हैं टीम इंडिया की नई जर्सी, जाने कीमत

Indian Team New Jersey : भारतीय टीम की नई जर्सी को हाल ही में एडिडास के रूप में अपना नया स्पॉन्सर मिला. शनिवार को इंडियन टीम की नई जर्सी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बेहत की नए तरीके से लॉन्च किया गया. अब टीम की नई जर्सी उसके स्पॉन्सर एडिडास की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Indian jersey flying viral video
Indian Team New Jersey

क्या है कीमत

टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की जर्सी, ODI, T20 और टेस्ट क्रिकेट की जर्सी एडिडास की वेबायट पर उपलब्ध हैं. ODI, T20 और टेस्ट तीनों फार्मेट की जर्सी की कीमत 4,999 रुपए है. जबकि वनडे रेप्लिका जर्सी 2,999 रुपए और वनडे फैन जर्सी 999 रुपए में जल्द अवेलेबल होगी.

टीम इंडिया की नई जर्सी को कैसे खरीदें?

  • भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी खरीदने के लिए एडिडास की ऑफिशियल वेबसाइट www.adidas.co.in/cricket-jerseys पर जाएं.
  • एडिडास की वेबसाइट पर जाकर क्रिकेट टैब के तहत टीम इंडिया पर क्लिक करें और फिर जर्सी पर क्लिक करें.
  • एडिडास वेबसाइट पर लॉग इन या रजिस्टर करें.
  • अपनी पसंद की जर्सी और साइज सलेक्ट करें.
  • पेमेंट पेज पर अवेलेबल अपोशन का पेमेंट करें.

कैसी दिखती है नई जर्सी

Indian Team New jersey available on adidas website
Indian Team New jersey available on adidas website

टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील कलर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, टेस्ट मैच की जर्सी व्हाइट कलर की है. तीनों जर्सी के कंधे पर 3-3 पट्टियां बनीं हैं. इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles