Rohit Sharma Injured : WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट

WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई है। जानकारी के मुताबिक, नेट प्रैक्टिस करते वक्त रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी। इसके बाद वे प्रैक्टिस के लिए नहीं गए। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

Indian captain rohit sharma got injured before wtc final
Indian captain Rohit Sharma got injured before wtc final

मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मैं गेम और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। हालांकि रोहित ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की। WTC का फाइनल 7 जून से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा।

कोहली ने कहा- ऑस्ट्रेलिया अब टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेता

WTC Final से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर दो बार हराकर सम्मान हासिल किया है, लिहाजा अब टीम इंडिया को एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता।’

कोहली ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘शुरुआत में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी थी, माहौल भी काफी तनावपूर्ण हुआ करता था, लेकिन जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है, प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है।’

7 से 11 जून तक खेला जाएगा फाइनल

WTC Final
WTC Final

वर्ल टेस्ट चैंपियनशिप 7 से 11 जून तक खेला जाएगा।फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद थी। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सारे प्लेयर्स भी इंग्लैंड पहुंच गए थे।

ऑस्ट्रेलिया टीम फॉर WTC Final

पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, मारनस लाबुस्चगने, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, जोश इंगलिस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टोड मर्फी, मिशेल स्टार्क।

इंडियन टीम फॉर WTC Final

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles