Noida Authority Removes Cameras : नोएडा में हटाए गए स्पीडोमीटर कैमरे, जी 20 से पहले लगाए गए नए पोल

Noida Authority Removes Cameras : नोएडा में एलिवेटेड सड़कों पर वाहन गति सीमा का उल्लंघन करने पर बिना कैमरे और पोल लगाए दौड़ रहे हैं. इन 140 स्पीडोमीटर को एलिवेटेड रोड पर बिजली व्यवस्था को और आकर्षक और बेहतर बनाने के लिए जी20 से पहले काम के दौरान हटाया गया था.

Noida authority removes cameras from elevated road
Noida authority removes cameras from elevated road

जी 20 से पहले हटाए गए कैमरे

रोड को आकर्षित बाबने के लिए रोड से कैमरे हटाए गए. कैमरे G20 सुमित से पहले जाते गए थे. यह काम करीब 15 दिन पहले पूरा किया गया है. जिस दौरान पोल बदलने का काम चल रहा था उस दौरान एलिवेटेड रोड पर भी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था.

इस काम के बाद से एलिवेटेड रोड से स्पीडोमीटर कैमरे और उनके पोल हटा दिए गए हैं. कैमरे सीधे कमांड कंट्रोल रूम से भी जुड़े होते हैं. इस मार्ग पर वाहन चालक बेधड़क गति पर बिना किसी रोक टोक के वाहन चला रहे हैं. किसी अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है.

डीसीपी का कहना प्राधिकरण पत्र लिखा जाएगा

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बदलने वाली एजेंसी द्वारा स्पीडोमीटर कैमरे और पोल हटा दिए गए हैं. उसी संस्था की ओर से कैमरे व पोल लगाए जाएंगे और इसके लिए प्राधिकरण को पत्र लिखा जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी का कहना है कि स्पीडोमीटर कैमरा देख रही कंपनी ने इसे हटा लिया है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles