WTC Final 2023: एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, भारत को फाइनल में करना पड़ा हार का सामना

WTC Final 2023: लंदन के ‘The Oval’ स्टेडियम में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर WTC की गधा अपने नाम कर ली है। यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब भारत WTC के फाइनल में जाकर हार गई। ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।
भारत ने अपनी पहली पारी में 296 और दूसरी पारी में 234 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली पारी में 469 और दूसरी पारी में 270 रन बनाएं।

स्मिथ और ट्रेविस हेड ने खेली बेहतरीन पारी

WTC Final 2023

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में और 469 रन बनाए। स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 रन की शानदार पारी खेली, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए। इसमें रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए थें, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी में ही 173 रनों की बढ़त मिल गई थी।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर 270 रन बनाए: एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली, वही लाबुशेन और स्टार्क ने 41-41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में जडेजा ने तीन विकेट लिए। भारत अपनी दूसरी पारी मैं 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन और रहाणे ने 46 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लॉयन ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाकर गदा अपने नाम कर ली।

यह ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने के साथ ही एक और इतिहास रचा है। दरअसल आस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसमें आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती जबकि 6 बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 विश्व कप भी जीता था।

 

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles