Infinix Note 30 5G: कीमत 14,999 रुपये, 5000mAh बैटरी, 45w की फास्ट चार्जिंग और 108mp कैमरे वाला फोन लॉन्च

Infinix Note 30 5G: इन्फिनिक्स ने भारत में एक नया 5G फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Infinix Note 30 5G है, यह एक बजट फ्रेंडिली फोन है, चलिए बताते है इसकी खासियतों के बारे में..

Infinix Note 30 5G Launched: आखिरकार इन्फिनिक्स ने अपना नया 5G फोन, Infinix Note 30 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह एक बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन है। इस फोन में कई खासयितें है जो इसको दूसरे फोन से बेहद शानदार और खास बनाती है, चलिए इस फोन की कीमत से लेकर सभी फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हैं…

Infinix Note 30 5G: Variants and Price

Infinix Note 30 5G फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, इसका पहला वेरिएंट 4GB रैम और128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है और इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं उधर दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ है और इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है।

Infinix Note 30 5G: Colours, availabilty, and Discount 

सबसे पहले आपको बता दें इसका बेस वेरिएंट 4जी सपोर्ट के साथ है और टॉप वेरिएंट 5जी सपोर्ट के साथ आया है। सनसेट गोल्ड, मैजिक ब्लैक और ब्लू कलर में फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। पूरे 1,000 रुपये का डिस्काउंट का कंपनी इन दोनो फोन पर दे रही हैं। इन फोन की सेल 22 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Infinix Note 30 5G: Connectivity

इन फोन में 5G, 4G दोनो मॉडल में ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS, NFC के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक और टाईप-सी पोर्ट दिया है इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। दूसरी फीचर्स की बात करें तो JBL साउंड के साथ Hi-Res ऑडियो भी इसमे दी गई है।

Infinix Note 30 5G की स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 30 5G एंड्रॉयड 13 आधारित मॉडल है जिसमे XOS 13 भी शामिल है। 580 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ फोन में 6.78 इंच की एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU भी उपलब्ध है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles