Cyclone Biparjoy’s Havoc: चक्रवात बिपरजॉय का कहर जारी, जाने अब तक कितना किया नुकसान

Cyclone Biparjoy’s Havoc: बिपरजॉय आज गुजरात के तट से टकरा गया है। मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय की वजह से हो रहा लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहेगा। लैंडफॉल के साथ-साथ गुजरात में भारी बारिश और तेज हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा कच्छ-सौराष्ट्र के समुद्री तट के पास के 7 जिलों से करीब 1 लाख से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम भेजा गया है। तूफान के कारण 9 राज्यों में अलर्ट जारी है जिसमें गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा भी शामिल है। गुजरात में एनडीआरएफ की कुल 19 टीमें राहत कार्य के लिए तैनात है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/sports/lionel-messi-will-not-play-2026-world-cup-14-06-2023-45501.html

Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoy

अब तक कहां, कितनी मचाई है तबाही
पीजीवीसीएल मोरबी के कार्यकारी अभियंता जेसी गोस्वामी ने बताया कि मलिया तहसील के 45 गांव में बिजली गुल हो गई। हालांकि अब तक 11 गांव में बिजली बहाल कर दी गई है वही तटीय ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे टूटे हैं। कच्चे जिले के मांडवी में तूफान के कारण शहर में पूरी तरह से बिजली गुल है जिला के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया की हवा बहुत तेज गति से चल रही है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। उन्होंने मीडिया से बताया कि जिले में 200 से अधिक बिजली के खंभे उखड़ गए हैं वहीं 250 से अधिक पेड़ भी उखड़ गए हैं।

Cyclone Biparjoy's Havoc
Cyclone Biparjoy’s Havoc

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सीएम से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया
पीएम मोदी ने गुरुवार रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर चक्रवात बिपरजॉय के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही मोदी ने जंगली जानवरों खास तौर पर गिर के जंगल के शेरों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी। यह जानकारी भूपेंद्र पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/headlines/rbi-governor-awarded-with-governor-of-the-year-14-06-2023-45455.html

Cyclone Biparjoy's Havoc
Cyclone Biparjoy’s Havoc

अब तक 22 लोग घायल 2 की मौत और 940 गांव की बिजली गुल
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने बताया कि तूफान के कारण अब तक करीब 22 लोग घायल हो चुके हैं। वही एक बाप और बेटे ने अपने जानवरों को बचाने में अपनी जान गवा दी है। तेज हवाओं के कारण अब तक 940 गांव की बिजली गुल हो गई है और तकरीर 550 पेड़ गिर गए हैं।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles