करना चाहते हैं ब्लॉगिंग शुरू, जानिए 4 सबसे ज्यादा चलने वाले टॉपिक्स

ब्लॉगिंग आज ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया माध्यम बन चुकी हैं। ब्लॉगिंग करके लोग ना केवल पैसे कमा रहे हैं बल्कि साथ ही साथ अपने पैशन को भी अपना रहे हैं। अगर आपको भी ब्लॉगिंग का शौक हैं तो जानिए ये 4 टॉपिक्स जिनपर लोग ब्लॉग देखना या पड़ना सबसे ज्यादा शुरू करते हैं।
सबसे पहलना नाम हैं कंटेंट मार्केटिंग।

blogging ideas
blogging ideas

1. कंटेंट मार्केटिंग ब्लॉगिंग –

कंटेंट मार्केटिंग ब्लॉगिंग का सबसे ज्यादा मशहूर तरीका हैं। आज कल लोग ऑनलाइन कंटेंट पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं। चाहे वो कोई सी भी ब्लॉगिंग साईट हो लोगो को उससे फर्क नहीं पड़ता, उन्हें फर्क पड़ता हैं तो अपने कंटेंट से जो उन्हें मदद कर रहा हैं। कंटेंट मार्केटिंग में आप किसी भी तरह के कंटेंट से शुरुआत कर सकते हैं जैसे न्यूज या कोई एजुकेशनल टॉपिक या और भी कुछ बस आपको उसकी पूरी और सटीक जानकारी होनी जरूरी हैं।

2. फैशन ब्लॉगिंग –

अगर आपको पैसे कमाने की शुरुआत ब्लॉगिंग से करनी हैं हो आपको फैशन में इंटरेस्ट हैं और आपका फैशन सेंस भी अच्छा हैं तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती हैं। आपको बस कुछ नहीं करना लोगो को अपना फैशन सेंस सामने पेश करना हैं और जैसे जैसे लोगो को आपके ब्लॉगेस पसन्द आयेंगे वे ख़ुद और ज्यादा आपके ब्लॉग्स देखा करेंगे। फैशन ब्लोगिंग का सबसे बड़ा उदाहरण आज के समय में कृतिका खुराना हैं। कृतिका ने 2016 में अपने फैशन ब्लोगिंग कैरियर की शुरुआत की थी और आज भारत कि मशहूर फैशन इंफ्ल्युएंसर्स में से एक बन गई हैं।

 

blogging ideas
blogging ideas

3. हेल्थ ब्लॉगिंग –

कंटेंट मार्केटिंग और फैशन के बाद जो तीसरा आईडिया आता हैं वह हेल्थ हैं। जी हाँ, आज के समय में सभी लोग काफ़ी हेल्थ कंशियस हो रहे हैं बस उन्हें एक अच्छी गाइडेंस की ज़रूरत हैं। ऐसे मे अगर आपको फिटनेस और हेल्थ के बारे में थोड़ी जानकारी भी हैं तो आपके ब्लॉग्स लोगो के बहुत काम आने वाले हैं। लोगो को ना केवल आपके ब्लॉग्स गाइड करेंगे बल्कि उन्हें मोटीवेट भी करेंगे और वे भी अपनी हेल्थ पर सही से काम कर पायेंगे।

4. फूड ब्लोगिंग ब्लॉगिंग –

अब जितना लोग हेल्थ और फिटनेस को लेकर सीरियस हैं उतना ही खाने को लेकर भी हैं। कोई हेल्थी फ़ूड को लेकर सीरियस हैं तो कोई जंक फूड का दीवाना हैं। ऐसे में वे फ़ूड ब्लॉगर्स के जरिये अपनी हॉबी से जुड़े रहते हैं। अब किसी को बनाने का शौक हो ना हो खाने का शौक तो सभी को होता हैं और इसी का फायदा उठा कर फूड ब्लॉगर्स बहुत हद तल पैसे कमा सकते हैं

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles