कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले Kapil Sharma को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी हैं। Kapil अपनी कॉमेडी के लिए तो जाने जाते ही हैं साथ में ही फ़िल्मो में वीके अलग अंदाज के साथ एक्टिंग करने के लिए भी कपिल खूब मशहूर हैं। कपिल की फिल्मो को देख कर अक्सर फैन्स खूब एंटरटेन होते हैं। यही अब खबर आ रही हैं कि कपिल जल्द ही एक और मूवी में नजर आयेंगे। कॉमेडियन कपिल शर्मा के रोल को लेकर एक बड़ी अपडेट भी सामने आयी हैं।
किस मूवी में आयेंगे Kapil Sharma नजर ?
हाल ही में वीके बहुत बड़ी अपडेट आयी हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही एक और बॉलीवुड मूवी में नजर आने वाले हैं। ये मूवी कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर की The Crew हैं। जी हां, जल्द ही कपिल शर्मा करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। आपको बता दें की इस मूवी में करीना के साथ साथ तब्बू और कृति सेनन भी नजर आयेंगी। फिल्म की कुछ फोटोज सामने आयी हैं जिसमे लड़कियां बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
क्या है Kapil का मूवी में रोल ?
खबरो की माने तो ऐसा बोला जा रहा हैं कि कपिल मूवी में कैमियो कर रहे हैं। कपिल की और भी मूवीज आ चुकी हैं जिनमे उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया हैं हालाकिं मूवी पर ऑडियंस का कुछ खास रिएक्शन नयी मिला और ना कोईसी मूवी ज्यादा हिट हो पायी लेकिन बात करे कपिल के अन्दाज की तो उसने सभी का दिल जीत लिया था। अभी देखना ये हैं इस मूवी में कपिल किस तरह अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगे और कैसे लोगो का दिल जीतेंगे।
कब होगी मूवी की शूटिंग ?
ऐसा सुनने में आ रहा हैं कि कपिल ने अपने सीन की शूटिंग शुरू कर दी हैं। खबरो की माने तो तब्बू और कपिल का सीन शूट होना शुरू हो गया हैं। क्यूकी कपिल मूवी में कैमियो करते नजर आयेंगे तो इसमें कपिल का कुछ बहुत ज्यादा रोल नहीं होगा ऐसी आशंका लगायी जा रही हैं। अपने सीन की शूटिंग खत्म करके कॉमेडी किंग कपिल शर्मा तुरंत ही US के लिए रवाना होंगे क्योंकि वहां लाखों फैन्स उनका इंतजार कर रहे होंगे।
क्यों जाएंगे Kapil Sharma US ?
कपिल के पास्ट करियर की बात करे तो उन्होंने कॉमेडी नाइट्स से शुरुआत की थी। वहां से ही लोग उनके कॉमिक अन्दाज से इतने प्रभावित हुए थे कि आज उसी वजह से उनको कॉमेडी किंग का खिताब मिल गया हैं। कपिल का बहुत ही पॉपुलर शो हैं जो सब टीवी द्वारा प्रोड्यूस किया जाता हैं जिसका नाम द कपिल शर्मा शो हैं। वैसे तो इस शो को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं क्यूकी भारत का ये नंबर वन फ़ैमिली शो काफ़ी टाइम से बना आ रहा हैं। तो हाल ही में कपिल इसी शो के लिए यूएस जा रहे हैं। वैसे तो इसकी शूटिंग मुंबई में होती हैं लेकिन आने वाले समय में कपिल एक लाइव शो US में करने जा रहे हैं जिसका उनके फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतजार हैं और उसी शो के सिलसिले में कपिल जल्द ही US के लिए रवानी होने जायेंगे|
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें