Bigg Boss OTT 2: सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 के साथ लौट आए हैं। आपको बता दें कि ये शो जियो सिनेमा पर 17 जून से शुरू हो गया है और जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, बिग बॉस के घर में कंट्ररोवर्सी कोई नई चीज नहीं है, पर इस बार पहले दिन से ही हंगामा ये दिखाता है कि इस बार बिग बॉस भरपूर टीआपी बटोर ने वाला है, बिग बॉस के दिए टास्क को पूरा करने की जहां एक ओर होड़ लगी रहती है वहीं दूसरी और सब एक दुसरे की टांग खीचते हुए नजर आ रहे है अब इस शो में दिए गए सभी टास्क के पीछे कहीं ना कहीं उद्धेश्य आपस में इनको भिड़वाना ही नहीं ब्लकि व्यूर्स को एंटरटेन करना होता है।
Bigg Boss OTT 2 Contestants: इस सीजन बिग बॉस में तहलका मचाएंगे ये 8 कंटेस्टेंट्स
आलिया सिद्दीकी, पूजा भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स की हुई एंट्री
इस बार शो में काफी हलचल देखने को मिली आलिया सिद्दीकी, पूजा भट्ट समेत कई ऐसे कंटेस्टेंट्स की एंट्री इस शो में हुई है, इनके आने का अंदाजा किसी को भी नहीं था, इसी शो में पुनीत सुपरस्टार के नाम से फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी घर में बवाल मचा रखा है, जिनके अब एलिमिनेट होने की खबर सामने आई है।
बाथरूम वाली हरकत पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा
पुनीत सुपरस्टार की बाथरूम वाली हरकत के बाद बिग बॉस ने पुनीत को धर के सुनाई। ग्रैंड प्रीमियर के एपिसोड के कि पुनीत बाथरूम में जाकर दो टूथपेस्ट की ट्यूब अपने चेहरे पर लगाते हैं। हैंडवॉश की बोतल अपने सिर पर खाली कर दी।
इसके बाद कहते हैं कि उन्हें पेस्ट मुंह पर लगाने की आदत है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सुबह बाकी घर वाले किस चीज से दांत साफ करेंगे। जब वहां अविनाश सचदेव और मनीषा रानी पहुंची तो पुनीत पलट गए। उन्होंने कहा कि उन्हें चैलेंज दिया गया था कि टूथपेस्ट को मुंह पर लगाना है, जो कि झूठ था।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।